अधिकार सेना की चंदौली इकाई का गठन, इन लोगों को मिली जिम्मेदारी
अधिकार सेना के राष्ट्रीय संयोजक अमिताभ ठाकुर ने वाराणसी मंडल के संयोजक आफताब आलम अंसारी की संस्तुति पर चंदौली जिले की इकाई का गठन कर दिया है। इस कार्यकारिणी में जनपद के रिटायर्ड पुलिसकर्मी सत्येंद्र सिंह को संगठन का नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है।
इसके साथ ही साथ उनकी कार्यकारिणी में अमरेंद्र सिंह को उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश चौबे को महासचिव, उमेश गुप्ता को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही साथ जितेंद्र सिंह, जितेंद्र पटेल, उमेश सिंह, कुंदन शर्मा और चंदन विश्वकर्मा को जिला सचिव बनाते हुए संगठन के लिए काम करने का निर्देश दिया गया है।
इसके साथ में निजामुद्दीन शाह, घनश्याम केसरी, छेदी लाल यादव, अमीर हमजा, मोहम्मद जावेद अहमद, संदीप कुमार सहित अन्य लोगों को कार्यकारिणी का सदस्य बनाते हुए अधिकार सेना के लिए काम करने का मौका दिया गया है।
अमिताभ ठाकुर ने सभी सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपने के बाद बधाई दी है और अधिकार सेना के लिए ईमानदारी से काम करने की अपील की है, ताकि राजनीति और समाज में एक बेहतर विकल्प दिया जा सके।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






