जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शनिवार की दोपहर से है लापता दिव्यांग आकाश मौर्य, परिजन व पुलिस कर रही है खोजबीन

इसने स्नातक तक शिक्षा ग्रहण किया है और यह अपने गांव के पास ही शंकर जी के मंदिर के नजदीक शनिवार को दोपहर 1:00 बजे तक दिखायी दिया था। उसके बाद से वह अचानक कहीं लापता हो गया है।
 

दिव्यांग दिवस के दिन गायब हो गया आकाश मौर्या

परिजनों से मिलाने में करें मदद

पुलिस ने की है आम जनता से अपील

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के रमउरपुर निवासी आकाश मौर्य पुत्र नंदलाल मौर्या शनिवार की दोपहर 1:00 बजे के बाद से ही लापता है। इसको लेकर परिजनों द्वारा खोजबीन भी करने के बाद जब उसका कोई पता नहीं चला तो रविवार को पुलिस को इस संबंध में सूचना दे दी गई है । पुलिस भी मामले की जानकारी होते ही छानबीन में जुट गयी है।

बता दें कि आकाश मौर्या पुत्र नंदलाल मौर्या रमउरपुर निवासी दिव्यांग है। इसने स्नातक तक शिक्षा ग्रहण किया है और यह अपने गांव के पास ही शंकर जी के मंदिर के नजदीक शनिवार को दोपहर 1:00 बजे तक दिखायी दिया था। उसके बाद से वह अचानक कहीं लापता हो गया है। उसको खोजने के बाद नाकाम परिजनों ने सैयदराजा पुलिस को जानकारी दी है।

पुलिस के द्वारा भी छानबीन की जा रही है, लेकिन अब तक आकाश मौर्या का कोई पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस ने उसकी तस्वीर जारी करते हुए कहा है कि इस संबंध में किसी को किसी प्रकार की जानकारी होती है तो सैयदराजा थाना प्रभारी के नंबर 9454 40 3190 तथा परिजनों के मोबाइल  नंबर 79 7986 6723 तथा 7355787598 नंबर पर जानकारी देकर सूचित कर सकते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*