जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सुशील सिंह की जीत पक्की करने के लिए आ रहे अमित शाह, सैयदराजा में होगी जनसभा

विधायक सुशील सिंह अपने जन समर्थन में एक के बाद एक राजनेताओं को लाने के साथ-साथ भोजपुरी जगत के कलाकारों को भी चुनाव प्रचार के लिए उतार रहे हैं। सैयदराजा विधानसभा सीट पर सुशील सिंह  समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू तगड़ी टक्कर दे रहे हैं। इसीलिए भारतीय जनता पार्टी यह सीट बचाने के लिए अपना सब कुछ झोंकने की कोशिश कर रही है।
 
चंदौली जिले में अमित शाह की एक और जनसभा, सुशील सिंह के लिए मांगने आ रहे वोट

चंदौली जिले में देश के गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर से अपने चुनावी रैली के लिए आ रहे हैं। अमित शाह 5 मार्च को अबकी बार सैयदराजा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुशील सिंह के लिए नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा में जनसभा को संबोधित करते हुए वोट मांगेंगे। 3 मार्च को अमित शाह ने सकलडीहा इलाके में सूर्यमुनी तिवारी के लिए वोट मांगा था।

Amit Shah Election Rally

जिले में आए के प्रोटोकॉल के अनुसार गृहमंत्री चंदौली जिले के सैयदराजा बाजार में स्थित नेशनल इंटर कॉलेज में हेलीकॉप्टर के जरिए सुबह 11:40 पर आएंगे और 11:50 से 12:25 तक नेशनल इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। फिर 12:35 पर हेलीकाप्टर के जरिए चुनार (मिर्जापुर) के लिए रवाना हो जाएंगे।

 आपको बता दें कि सैयदराजा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुशील सिंह अपने जन समर्थन में एक के बाद एक राजनेताओं को लाने के साथ-साथ भोजपुरी जगत के कलाकारों को भी चुनाव प्रचार के लिए उतार रहे हैं। सैयदराजा विधानसभा सीट पर सुशील सिंह  समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू तगड़ी टक्कर दे रहे हैं। इसीलिए भारतीय जनता पार्टी यह सीट बचाने के लिए अपना सब कुछ झोंकने की कोशिश कर रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*