अशोक मिश्रा ने लगाया थानाध्यक्ष पर आरोप, वाट्सअप कॉल करके दे रहे धमकी, मांग रहे 40 हजार
अपर पुलिस अधीक्षक के यहां दर्ज कराया बयान
दी अपने साथ हो रही ज्यादती की जानकारी
सारे आरोपों को किया खारिज
चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के अमादपुर गांव के रहने वाले पत्रकार अशोक मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक समेत तमाम पुलिस अधिकारियों को पत्र भेजकर थानाध्यक्ष विनय प्रकाश सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पेशे से पत्रकार अशोक मिश्रा का आरोप है कि धानापुर थानाध्यक्ष उनसे जातिगत विद्वेष रखते हुए उनको अपराधी घोषित करना चाह रहे हैं और उनसे मामले को रफा-दफा करने के लिए ₹40,000 देने का दबाव बना रहे हैं।

अशोक मिश्रा का कहना है कि 19 सितंबर को थानाध्यक्ष विनय प्रकाश सिंह भारी-भरकम पुलिस बल लेकर उनके कार्यालय पर आए थे और कहा कि 1 सप्ताह में एक और मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी हिस्ट्री सीट खोल देंगे। उन पर और उनके बेटे को पर गुंडा एक्ट लगा देंगे।
इस मामले में अशोक मिश्रा की शिकायत के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच शुरू की है। अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शुक्रवार को उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उनके व उनके बेटे खिलाफ चंचला सिंह और किरण सिंह की शिकायत पर पैसा लेकर नौकरी लगवाने के आरोप में मामला दर्ज किया था। उसके बाद इस मामले में चार्जशीट दाखिल की गई थी और अशोक मिश्रा जमानत पर हैं।

पुलिस इसी मामले में उनको और भी धाराओं में फंसाने की कोशिश कर रही है। अशोक मिश्रा इस मामले की निष्पक्ष जांच करा कर न्याय की गुहार लगाई है और कहा है कि प्रकाश सिंह का कहीं अन्यत्र स्थानांतरण कर दिया जाए, क्योंकि उनके साथ कोई कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। उसके लिए थानाध्यक्ष धानापुर और कुछ स्थानीय लोग जिम्मेदार होंगे, जो उनके साथ मिलकर साजिश रच रहे हैं।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






