जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल में मनाया गया अटलजी व मालवीयजी का जन्मदिन

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ साथ काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना  पंडित मदन मोहन मालवीय जी का जन्मदिन आज के दिन मनाया जाता है।
 

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का जन्मदिन आज

महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्मदिन पर आयोजन

सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल में आयोजन

चंदौली जिले सैयदराजा के नगर पंचायत स्थित सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल में रविवार 25 दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई व बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के निर्माता पंडित मदन मोहन मालवीय का जन्म दिन मनाया गया।  इस दौरान विद्यालय के लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी व पंडित मदन मोहन मालवीय जी की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनका जन्म दिवस मनाया गया। 

इस बाबत पर प्रबंधक सुशील शर्मा ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी जी हमारे देश में इनका अहम योगदान रहा है। उन्होंने राष्ट्रहित के लिए अपना बड़ा योगदान दिया है। वह अपने बड़े बड़े फैसलों के कारण भारत के चर्चित प्रधानमंत्रियों में से एक बने। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ साथ काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना  पंडित मदन मोहन मालवीय जी का जन्मदिन आज के दिन मनाया जाता है।

मालवीय जी के बारे में बताया कि उन्होंने भारत भ्रमण कर लोगों के चंदे से शिक्षा के निर्माण जगत के लिए बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी जैसे विश्वविद्यालय का निर्माण कराया था। जिसके उपलक्ष्य में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने पंडित मदन मोहन मालवीय को महामना की उपाधि दिया था। बीएचयू जैसी यूनिवर्सिटी आज के दौर में काफी उपयोगी है, जिसका लाभ आज सभी छात्र छात्राओं को मिल रहा है। शिक्षा जगत में पंडित मदन मोहन मालवीय जी का अमूल्य योगदान है। उनकी धरोहर वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय है, जो आज के दौर में बीएचयू के नाम से जाना जाता है।

इस मौके पर अर्चना, सोनी, फैयाज अंसारी, दिव्या ,नेहा ,धनंजय सिंह ,आकाश शर्मा ,सुषमा आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*