ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचा ड्राइवर
ऑटो चालक बाल-बाल बच गया
ट्रक चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के जेठमलपुर गांव के समीप नेशनल हाईवे पर ट्रक के धक्के से ऑटो के परखच्चे उड़ गए। गनीमत थी कि ऑटो चालक बाल-बाल बच गया। धक्का लगते ही ट्रक चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई।
बताया जा रहा है कि
मोहनिया बिहार निवासी 29 वर्षीय अमित चंदौली निजी अस्पताल में भर्ती मरीज को देखने के लिए जा रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो चालक आगे खड़े बस से जा टकराया और ऑटो के अगले हिस्से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, ऑटो चालक बाल-बाल बच गया। ट्रक चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*