जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

फोर्टीफाइड चावल पर जन-जागरूकता अभियान, जिलाधिकारी ने जागरूकता वैन को दिखाई हरी झंडी

चंदौली जनपद में खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा वर्ल्ड फूड प्रोग्राम तथा एनसीआईएस संस्था के माध्यम से फोर्टीफाइड चावल पर जागरूकता हेतु जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा आईईसी वैन को कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया
 

चंदौली जनपद में खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा वर्ल्ड फूड प्रोग्राम तथा एनसीआईएस संस्था के माध्यम से फोर्टीफाइड चावल पर जागरूकता हेतु जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा आईईसी वैन को कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। आईईसी वैन द्वारा समस्त विकास खंडों में चयनित  दो-दो गांव में जाकर अगले 10 दिनों तक फोर्टीफाइड चावल पर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। इस जागरूकता बैन में एलईडी टीवी के माध्यम से फोर्टीफाइड चावल पर जागरूकता से संबंधित तैयार की गई फिल्म के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। 

 DM Chandauli

वर्ल्ड फूड प्रोग्राम संस्था द्वारा समुदाय, फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, रसोइयों एवं सार्वजनिक प्रभावको के लिए फोर्टीफाइड चावल पर जागरूकता संबंधित तीन माही योजना विकसित की गई है। प्रदेश में चंदौली सहित 13 जनपदों को चयनित किया गया है। इन जनपदों में पब्लिक व्याख्यान, आईईसी वैन तथा कुकिंग प्रदर्शनी के माध्यम से फोर्टीफाइड चावल के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। 

 DM Chandauli


इस अवसर पर खाद्य एवं रसद विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी अनिल कुमार यादव, पूर्ति निरीक्षक नरेंद्र कुमार चौबे, श्याम सुंदर वर्मा, वर्ल्ड फूड प्रोग्राम संस्था के  मयंक, न्यू कॉन्सेप्ट से आदिल, राजभान एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*