जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सप्तम आयुर्वेद दिवस कार्यक्रम, आयुर्वेद से जुड़ी जानकारी व दवाओं को जानने का मौका

 प्रशासन एवं आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम से जनता को लाभ प्रदान कराया जायेगा। डा० भावना द्विवेदी, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, वाराणसी द्वारा उक्त कार्यक्रम जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है।
 

हर दिन हर घर आयुर्वेद की पहल

उठा सकते हैं इसका लाभ

15 दिसंबर को है शानदार मौका

चंदौली जिले में सप्तम आयुर्वेद दिवस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में (हर दिन हर घर आयुर्वेद) जनपद स्तर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण समारोह एवं निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं योग शिविर का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र चन्दौली 15 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे से आयोजित किया गया है।

बताया जा रहा है कि उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी ईशा दुहन द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया जायेगा। साथ ही साथ आयुर्वेद के संक्षिप्त विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा काय चिकित्सा, शल्य विज्ञान, स्त्री एवं प्रसूति पर जानकारी दी जायेगी एवं निःशुल्क आयुर्वेद औषधि वितरण, पोषक मोदक वितरण, पंचकर्म एवं 15 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्ण प्राशन का लाभ देकर उनके रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जायेगा।

 प्रशासन एवं आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम से जनता को लाभ प्रदान कराया जायेगा। डा० भावना द्विवेदी, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, वाराणसी द्वारा उक्त कार्यक्रम जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। जिले में संचालित आयुर्वेद चिकित्सालयों, हेल्थ वेलनेस सेन्टर, योग वेलनेस सेन्टर पर उपलब्ध सेवाओं एवं औषधियों से प्राप्त होने वाले लाभों को बताया जायेगा।

जिलाधिकारी द्वारा जनमानस से अपील की गयी है कि बड़ी संख्या में उपस्थित होकर आयुर्वेद विधा द्वारा लाभ उठायें जिससे प्रशासन की चलो-चन्दौली अभियान में जनमानस को जोड़ा जा सके। जो लोग सूदुर क्षेत्रों में है, वो इस अभियान से जुड़ सके ओर कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*