जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा में B.Ed की प्रवेश परीक्षा में 71 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

नेशनल इंटर कॉलेज में B.Ed की प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया था, जिसमें कुल 600 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। लेकिन परीक्षा में कुल 529 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए शेष 71 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी ।
 

नेशनल इंटर कॉलेज में B.Ed प्रवेश परीक्षा

 मजिस्ट्रेट व पुलिस की चौकस व्यवस्था

 

चंदौली जनपद में उत्तर प्रदेश B.Ed प्रवेश परीक्षा का आयोजन हुआ। इसमें सैयदराजा के नेशनल इंटर कॉलेज में कुल 600 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 71 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। वहीं परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट व पुलिस आदि की व्यवस्था मौजूद रही।

Entrance Exam National Inter
परीक्षा देकर निकलते छात्र 

बता दें कि सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज में B.Ed की प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया था, जिसमें कुल 600 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। लेकिन परीक्षा में कुल 529 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए शेष 71 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी ।

Entrance Exam National Inter

बता दें कि इस बार प्रत्येक जनपद को परीक्षा केंद्र बनाया गया है । इसलिए परीक्षा शांतिपूर्वक व सकुशल संपन्न हुई है । इस बारे में विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा सकुशल संपन्न संपन्न कराई गई है। जिसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारियों के देखरेख में यह परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता नहीं बरती गई। केंद्र के प्रत्येक कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।  जिससे किसी प्रकार की गड़बड़ी हो तो उस पर नजर रखी जा रही थी।

Entrance Exam National Inter

 इस दौरान कक्ष निरीक्षकों के सहयोग व  परीक्षार्थियों के शांतिपूर्ण परीक्षा देने के कारण परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो गई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*