जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विधानसभा चुनाव 2022 : 382-विधानसभा सैयदराजा की प्रेक्षक बी शांथा ने अधिकारियों के साथ की बैठक

 382-विधानसभा सैयदराजा की प्रेक्षक बी शांथा ने नाम निर्देशित प्रत्याशियों उनके निर्वाचन अभिकर्ताओ/प्रतिनिधियो, रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। 
 

विधानसभा चुनाव 2022

382-विधानसभा सैयदराजा की प्रेक्षक बी शांथा ने की बैठक
 

चंदौली जिले में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जनपद की 382-विधानसभा सैयदराजा की प्रेक्षक बी शांथा ने नाम निर्देशित प्रत्याशियों उनके निर्वाचन अभिकर्ताओ/प्रतिनिधियो, रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। 

इस बैठक में मा0 प्रेक्षक द्वारा विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम व सुविधा एप्प, cVIJIL Aap, आदि के संबंध में वार्ता की गई तथा प्रत्याशियों/प्रतिनिधियो द्वारा उठाये गए प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।

 प्रेक्षक महोदया द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए विधानसभा निर्वाचन में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों से सहयोग की अपील की गई। 

B Shantha held a meeting

इस बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी सदर/रिटर्निंग अधिकारी श्री अविनाश कुमार, तहसीलदार सहायक/रिटर्निंग अधिकारी विराग पांडेय, चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार/उनके प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*