जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

निजी लान में प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन को सुनने गए भाजपा विधायक व कार्यकर्ताओं का फूलों से हुआ स्वागत

सैयदराजा स्थित एक निजी लान में प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन को सुनने जाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं व सैयदराजा विधायक तथा उनके समर्थकों का फूल से स्वागत कर सम्मान किया गया।
 
भाजपा विधायक व कार्यकर्ताओं का फूलों से हुआ स्वागत
 

चंदौली जिले की सैयदराजा स्थित एक निजी लान में प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन को सुनने जाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं व सैयदराजा विधायक तथा उनके समर्थकों का फूल से स्वागत कर सम्मान किया गया।


बता दें कि बुधवार को सैयदराजा के एक निजी लान में प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन को सुनने के लिए भाजपा कार्यकर्ता व सैयदराजा विधायक सुशील सिंह तथा उनके समर्थक इस वर्चुअल संबोधन को सुनने के लिए जब लान में प्रवेश कर रहे थे तो फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया जा रहा था ।


वही भाजपा कार्यकर्ताओं तथा सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संबोधन को सुनने के बाद वहां मौजूद विधानसभा चुनाव के प्रभारी नीता चौबे व  सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के साथ ही साथ होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एकजुट होकर प्रचार प्रसार करने आह्वान किया ।


वहीं मौजूद कार्यकर्ताओं ने 2022 के विधानसभा चुनाव में बी जे पी को विजई बनाकर भाजपा की सरकार बनाने का भरोसा भी दिलाया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*