निरीक्षण में गायब मिले 2 अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई, बीएसए ने लिया एक्शन
चंदौली जिले के सदर विकास खंड के जरखोर में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) की ओर से गुरुवार को निरीक्षण किया गया। इसमें दो अध्यापक बिना सूचना के गैरहाजिर मिले। इसपर उनका अग्रिम आदेश तक वेतन रोक दिया गया। उक्त कार्रवाई बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने एआरपी की रिपोर्ट पर किया। उन्होंने स्पष्टीकरण जारी कर एक सप्ताह में जवाब मांगा है।
जनपद में परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर बनाने और योजनाओं के संचालन को लेकर शिक्षा विभाग पूरी तरह से गंभीर है। गुरुवार को बेसिक शिक्षा विभाग में नियुक्त एआरपी ने सदर विकास खंड के जरखोर पूर्व माध्यमिक विद्यालय का जायजा लिया। इस दौरान विद्यालय में तैनात छह में तीन शिक्षक ही उपस्थित मिले। वहीं तीन अध्यापक अनुपस्थित मिले।
इसमें दो शिक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह व अनिता सिंह बगैर किसी सूचना के गैरहाजिर मिले। वहीं एक शिक्षक छुट्टी पर थे। इसकी रिपोर्ट एआरपी की ओर से बीएसए को सौंपी गई। इसपर बीएसए ने अनुपस्थित दोनों अध्यापकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया। साथ ही दोनों शिक्षकों को नोटिस जारी कर सात दिनों के अंदर जवाब मांगा है। यदि समुचित जवाब नहीं मिला तो विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। इससे शिक्षकों में खलबली मच गई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*