3 साल से अधिक जमे कंप्यूटर ऑपरेटर एवं सहायक लेखाकर का तबादला, BSA के ट्रांसफर से मची खलबली
एक पटल पर जमे कर्मचारियों का तबादला, 3 दिन के अंदर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश, 12 कर्मचारियों के तबादले
चंदौली जिले के बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लंबे समय से एक ही जगह पर जमे रहने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर व सहायक लेखाकार का बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा तबादला किया गया है। जिसमें कुल 12 कर्मचारियों के अलग-अलग ब्लॉकों में तैनात किये गए हैं । बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश के बाद पूरे विभाग में खलबली मची हुयी है।
आपको बता दें कि चंदौली जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा लंबे समय तक एक ही ब्लॉक के खंड शिक्षा विभाग में कार्य करने वाले सहायक लेखाकार एवं कंप्यूटर ऑपरेटर का स्थानांतरण एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक पर किया गया है।
आपको बता दें कि राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्रांक गोपनीय विभाग दिनांक 27 जून 2022 द्वारा जिला व ब्लॉक स्तर के कार्यालयों में 3 साल से अधिक समय आउटसोर्सिंग के माध्यम से संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों व लेखा कर्मियों का पटल परिवर्तन किए जाने के निर्देश के क्रम में ट्रांसफर किये गए हैं।
जारी किए गए आदेश में अविनाश पटेल सहायक लेखाकार सदर चंदौली से बरहनी, आशीष दुबे सहायक लेखाकार बरहनी से सकलडीहा, विपिन कुमार सिंह सहायक लेखाकार सकलडीहा से नियमताबाद, कृष्णानंद चौहान सहायक लेखाकार शहाबगंज से चकिया, उषा यादव सहायक लेखाकार चकिया से शहाबगंज, राणा प्रताप सिंह यादव सहायक लेखाकार नौगढ़ से धानापुर तबादला किया गया है।
वहीं कंप्यूटर ऑपरेटरों में अशोक कुमार गुप्ता कंप्यूटर ऑपरेटर सदर चंदौली को बरहनी, महेंद्र कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर बरहनी को सदर चंदौली ,आलोक प्रकाश सिंह यादव को चहनियां कंप्यूटर ऑपरेटर से धानापुर, अभिषेक सिंह कंप्यूटर ऑपरेटर धानापुर से चहनियां, शिव कुमार मौर्या कंप्यूटर ऑपरेटर चकिया से शहाबगंज तथा आदर्श सिंह यादव को कंप्यूटर ऑपरेटर शहाबगंज से चकिया करने का आदेश जारी किया गया है।
इस आदेश में सभी लोगों को 3 दिन के अंदर अपने नए तैनाती पद पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*