जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अमित यादव लाला का दावा : न बिक रहा और न ही खिसक रहा बसपा का कैडर वोट, मिलेगा 1 लाख से अधिक वोट

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अमित यादव लाला ने साफ तौर पर कहा है कि उनकी पार्टी का बेस वोट अबकी बार विधानसभा चुनाव में न तो बिक रहा है और न ही खिसक रहा है।
 

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अमित यादव लाला कर रहे जीत का दावा 

चंदौली जिले की सैयदराजा विधानसभा सीट के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अमित यादव लाला ने साफ तौर पर कहा है कि उनकी पार्टी का बेस वोट अबकी बार विधानसभा चुनाव में न तो बिक रहा है और न ही खिसक रहा है। इस तरह की अफवाह उड़ाने वाले लोगों से आप सावधान रहें, जो लोग किसी के दबाव में या डर के मारे पैसे भी ले रहे होंगे.. वह किसी भी हालत में दूसरे दल को वोट नहीं देंगे। हमें अपने वोटरों पर पूरा भरोसा है और अबकी विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी एक लाख से अधिक वोट पाने जा रही है।

 चंदौली समाचार के साथ खास बातचीत में अमित यादव लाला ने कहा कि दूसरे दल के प्रत्याशियों के द्वारा बसपा के कैडर वोट में सेंध लगाने की पुरजोर तरीके से कोशिश की जा रही है, लेकिन उनका सारा प्रयास अब तक विफल रहा है। कई गांव की बस्तियों से उनके पास फोन आ रहे हैं और वह खुद अपने स्तर से जाकर कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं। अमित यादव लाला ने साफ तौर पर कहा कि पुलिस इस मामले में उनका सहयोग नहीं कर रही है और मौके पर जाने से रोक भी रही है। इसलिए वह अपनी पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील कर रहे हैं कि वह इस तरह के किसी बहकावे में न आएं और बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में जोरदार तरीके से वोट करें।

 आपको बता देंगे सैयदराजा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुशील सिंह और समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू चुनाव लड़ रहे हैं। इनको बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अमित यादव लाला से तगड़ी टक्कर मिल रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*