जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अमित यादव लाला ने वर्तमान व भूतपूर्व विधायक से पूछा- क्यों इस गांव में फेल है विकास का दावा

सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के ककरैत ग्राम सभा में अपने जनसंपर्क के दौरान जाकर बसपा के उम्मीदवार अमित यादव लाला ने वहां की हकीकत पर स्थानीय लोगों से चर्चा की
 
अमित यादव लाला ने वर्तमान व भूतपूर्व विधायक से पूछा सवाल
चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के ककरैत ग्राम सभा में अपने जनसंपर्क के दौरान जाकर बसपा के उम्मीदवार अमित यादव लाला ने वहां की हकीकत पर स्थानीय लोगों से चर्चा की और विकास की हकीकत पर पहले के विधायकों से सवाल पूछा।

BSP Candidate Amit Yadav Lala

बता दें कि इस समय सपा, बसपा व भाजपा के उम्मीदवारों द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से जनसंपर्क कर समस्याओं एवं उसके निस्तारण के संबंध में आश्वासन के साथ-साथ कार्यों को कराने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज बसपा के उम्मीदवार अमित यादव लाला द्वारा ककरैत ग्राम सभा के ककरैत गांव में आए तो वहां न ही सड़क देखने को मिली, न ही आवास और न ही बिजली की सुविधा। ऐसे में उनका विकास करने के दावे पर का सवाल वाजिब था।

BSP Candidate Amit Yadav Lala


यह सब देखने के बाद खुद ही बसपा के उम्मीदवार द्वारा वर्तमान विधायक के साथ साथ भूतपूर्व विधायक से यह सवाल कर दिया कि इस गांव के लोगों को कब मिलेगी सरकार की योजना । उन्होंने यह भी कहा कि जो दोनों विधायक द्वारा अपने कार्यकाल में विकास का दावा किया जा रहा है । वह इस ग्राम सभा में खोखला दिख रहा है। यदि इनका दावा पूर्ण है तो वह दिखा दें कि इस गांव में क्यों उनका दावा फेल होता दिख रहा है।  


वहीं उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे ही सैयदराजा विधानसभा के गांव की समस्याओं से लोगों को मैं रूबरू कराने का कार्य करूंगा । जहां आज भी सरकार की योजनाओं का बंदरबांट करके केवल कुछ लोग ही लाभ लेते हैं । जिस का नजारा इस ग्राम सभा में देखने को मिला है।

BSP Candidate Amit Yadav Lala


इस दौरान बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद सहित बसपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी  तथा उनके समर्थक मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*