जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बबुरी गांव के लोगों की चेतावनी, पटिया नहीं बदली तो होगा आंदोलन

मोहल्ले के लोगों को उक्त रास्ते से आवागमन करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
 

चंदौली जिले के बबुरी कस्बे में बंशीपुर मुहल्ले की मुख्य गली में नाली पर लगायी गयी पटिया महीनों से टूटी पड़ी है। उसके कारण आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है। साथ ही लोगों ने समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की धमकी दी है।

   
बता दें कि बबुरी ग्राम सभा के बंशीपुर मुहल्ले की नालियों को ढकने के लिए लगायी गयी पटिया कई जगह टूट चुकी है, जिससे मोहल्ले के लोगों को उक्त रास्ते से आवागमन करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि आए दिन साइकिल, मोटरसाइकिल सवार सहित मुहल्ले के छोटे छोटे बच्चे नाली में गिर कर घायल होते रहते हैं। 

लोगों ने कहा कि इसकी शिकायत मुहल्ले के लोगों ने कई बार ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी से की। परन्तु इस समस्या को लेकर ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी उदासीन बने हुए हैं, जिससे यह समस्या जस की तस बनी हुई है। बंसीपुर मुहल्ले के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि नाली पर लगायी गयी पटिया पिछले कई महीनों से टूटी हुयी है। पर राजनीतिक द्वेष के कारण ग्राम प्रधान इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे आए दिन घटनाएं हो रही है। 

लोगों ने कहा कि सबसे अधिक समस्या रात के अंधेरे में आवागमन करने में होती है। गली के बीच में बनी नाली पर ढक्कन न होने से  प्रतिदिन लोग गिर कर घायल होते हैं। इस बारे में अमन विश्कर्मा, अनिल मौर्य, अखिलेश, धनंजय मौर्य संजय मौर्य, प्रदीप , नरसिंह मौर्य, गुड्डू विश्वकर्मा इत्यादि ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द समस्या से निजात दिलाई जाए अन्यथा हम आंदोलन को बाध्य होंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*