बबुरी पुलिस पर फायर करने वाला पशु तस्कर अरेस्ट, एक और साथी फरार
चंदौली जिले की बबुरी थाना पुलिस ने मिर्जापुर से जरखोर होते हुए धरौली के रास्ते बिहार में पशुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के लोगों पर नजर रखते हुए एक पशु तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, जबकि दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है।
बताया जा रहा है कि बबुरी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी इसी दौरान अशोक नगर पुलिया पर मिर्जापुर की ओर से एक बिना नंबर की बोलेरो आती दिखाई दी। पुलिस ने उस गाड़ी को रोककर चेकिंग करने का प्रयास किया तो बोलेरो चालक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस के लोगों ने अपना बचाव करते हुए उसको गिरफ्तार कर लिया।
इस दौरान पशु तस्कर का एक और साथी कामरान कुरैशी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस दौरान पुलिस पर फायरिंग करने वाले बोलेरो चालक उमेश शर्मा पुत्र रामलाल शर्मा निवासी चैनपुर भभुआ बिहार को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से कारतूस और खोखे भी बरामद किए।
इसके बाद पुलिस ने बोलेरो की तलाशी ली तो उसमें 4 जानवर बुरी तरह से लादकर बिहार पशु तस्करी के लिए ले जाए जा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने पकड़ी गयी बोलेरो को चालक और जानवरों के साथ बबुरी थाने में लाकर गोवध अधिनियम के साथ साथ अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पकड़े गए अपराधी उमेश शर्मा पुत्र रामलाल शर्मा पर आधे दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं फरार होने वाले कामरान कुरैशी पर भी पांच मुकदमे दर्ज हैं। इन को गिरफ्तार करने वाली टीम में बबुरी थाना प्रभारी अतुल कुमार, उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, सत्यनारायण शुक्ला, हेड कांस्टेबल अखिलेश सिंह, घनश्याम तिवारी, अमित यादव, अनुज कुमार वर्मा, कृष्ण कुमार यादव, राहुल शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*