जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चक्का जामकर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा, कहा-मारपीट में नहीं, शराब पीने से हो गयी है मौत

इस दौरान लोगों का आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने तकरीबन 25 मिनट तक मार्ग को जाम रखा।
 

मारपीट में मौत का आरोप लगा रहे थे परिजन

पोस्टमार्टम कर कार्रवाई की कर रहे थे मांग

पुलिस ने सड़क जाम करने पर पटकीं लाठियां

चंदौली जिले के बबुरी थाना अंतर्गत गौड़िहार गांव के निवासी एक 35 वर्षीय युवक की मौत से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने गौड़िहार चट्टी के पास चकिया-मुगलसराय मार्ग को जाम करके हंगामा किया। इस दौरान ग्रामीण आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और मृतक का शव सुपुर्द करने की मांग कर रहे थे। हालांकि हंगामा कर रहे लोगों को पहले पुलिस ने समझाने की कोशिश की और नहीं मानने पर डंडा पटककर सबको खदेड़ दिया।

गौड़िहार गांव निवासी अंगद की गांव के ही एक व्यक्ति से दिवाली के दिन झगड़ा हो गया था। इस मारपीट में अंगद घायल हो गया था। चिकित्सकों के द्वारा उसका इलाज कराया रहा था। तबीयत बिगड़ने पर कुछ दिन पहले बीएचयू में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। वहां से शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। नाराज ग्रामीणों ने गांव के समीप ही बांस से बैरिकेडिंग कर सड़क को जाम कर दिया।

इस दौरान लोगों का आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों ने तकरीबन 25 मिनट तक मार्ग को जाम रखा। बाद में पुलिस ने ग्रामीणों को वहां से खदेड़ दिया।

इस बाबत सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि युवक शराब का आदी था। पिछले दो महीने से बीएचयू में लीवर का इलाज करा रहा था। चिकित्सकों ने भी साफ किया है कि लीवर डैमेज होने से मौत हुई है। मारपीट से मौत का कोई मामला ही नहीं बनता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*