जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आज बैंकों और डाकघरों की सुरक्षा चेक करने निकले पुलिस वाले, देखिए तस्वीरें

चेकिंग के दौरान बैंकों में लगे अलार्म एवं सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया और देखा गया कि सारे यंत्र सुचारु रूप से कार्य कर रहे हैं या नहीं।
 

चंदौली जनपद में स्थित बैंकों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने थाना व चौकियों को सघन चेकिंग चलाने के निर्देश दे रखे हैं। कप्तान के निर्देशानुसार सम्बन्धित अधिकारियों के निर्देशन में समस्त थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने इलाके में बैंकों व उसके आसपास सघन चेकिंग हेतु अभियान चलाया गया। 

Bank and Post Office Checking

अभियान के क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने सर्किल के थाना क्षेत्र व थाना व चौकी प्रभारियों सहित चेकिंग हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी बैंकों, पोस्ट ऑफिसों, ग्राहक सेवा केंद्रों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, सर्राफा बाजार व उसके आसपास संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान बैंकों में लगे अलार्म एवं सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया और देखा गया कि सारे यंत्र सुचारु रूप से कार्य कर रहे हैं या नहीं। साथ ही बैंकों के शाखा प्रबंधक से इस सम्बन्ध में वार्ता की गयी।

Bank and Post Office Checking

जिले के बैरियर पॉइंटों पर संदिग्ध बाइक सवारों व वाहनों को चेक करते हुए वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर सम्बन्धित के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई। बैंक डयूटी में लगे पुलिसकर्मियों को चेक कर सतर्कतापूर्वक डयूटी करने हेतु निर्देश दिये गये। इस दौरान बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी एवं अनावश्यक कार्यवाही की गई।

Bank and Post Office Checking

Bank and Post Office Checking

Bank and Post Office Checking

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*