बरहनी स्वास्थ्य मेले के मुख्य अतिथि रहे सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, मिली ये सेवाएं
चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक श्री सुशील सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहनी में ब्लाक स्वास्थ्य मेला कार्यक्रम में शामिल हुए। इनके साथ में बरहनी प्रमुख महेंद्र सिंह शामिल रहे। प्रदेश सरकार की योजनाओं को अवगत कराते हुए विधायक सुशील सिंह ने लाभार्थियों को सम्मानित कर सामग्री दिया।
बच्चों को खेलने हेतु किट, विकलांग भाइयों को ट्राईसाईकिल का वितरण किया गया और स्वास्थ्य मेले में उपस्थित लोगों की स्वास्थ्य जांच करते हुए संबंधित रोगों की दवा एवं जांच भी की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सैयद राजा विधायक सुशील सिंह ने आने वाली सरकार की हर योजना गांव गांव जनता तक पहुंचाया जाएगा। इस बात का आश्वासन देते हुए विधायक सुशील सिंह मोदी व योगी के पद चिन्हों पर चलने का समय है। विधायक सुशील सिंह ने कहा कि हर काम हर योजना सड़क आवास शौचालय पानी बिजली हर घर पहुंचाया जा रहा है फ्री में राशन दिया जा रहा हैं।
इस दौरान मुख्यचिकित्सा अधिकारी युगल किशोर राय के साथ साथ स्वास्थ्य के छोटे बड़े सभी कर्मचारी मौजूद रहे सम्मानित कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*