जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्चे की मौत, सड़क पर लाश रखकर गांव वालों ने किया हंगामा

फेसुडा गांव में जैसे ही ट्रैक्टर एक मिल में धान गिराकर वापस आ रहा था। उसके सामने एक लड़का आ गया। ट्रैक्टर का ब्रेक लेते लेते बच्चा ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। इससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। 
 

फेसुड़ा गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्चे की मौत

परिजनों और ग्रामीणों ने किया बवाल

काफी देर तक समझाती रही पुलिस

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के फेसुड़ा गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने के कारण एक 8 साल के बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद नाराज परिजनों ने शव को रखकर  जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे और ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की बात कहने लगे। लोगों की भीड़ देख पहुंची सैयदराजा थाने की पुलिस परिजनों एवं ग्रामीणों को मनाने में जुटे रहे।

बता दें कि फेसुडा गांव में जैसे ही ट्रैक्टर एक मिल में धान गिराकर वापस आ रहा था। उसके सामने एक लड़का आ गया। ट्रैक्टर का ब्रेक लेते लेते बच्चा ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। इससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।  इस हादसे के बाद आसपास के लोग व परिजन इकट्ठा हो गए और बच्चे की शव को देखकर आक्रोशित हो गए।

 मौके पर सूचना मिलने पर पहुंची सैयदराजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेना चाह रही थी, जिस पर परिजनों ने पहले जिले के आला अधिकारियों को बुलाने की मांग करते हुए शव सड़क पर रखकर हंगामा किया गया। परिजनों का कहना था कि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत पर कार्यवाही की जाए। वहीं पुलिस इस मामले को शांत कराने में जुटी हुई थी।
 
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैक्टर की चपेट में आने से 8 साल के बच्चे की मौत हो गई है। परिजनों ने जाम लगाकर कार्रवाई की तो मामले की बातचीत से सुलझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*