जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

....और जब मधुमक्खियों ने कियो मतदान केन्द्र पर हमला, बूथ छोड़ भागे मतदाता, पोलिंग अफसर व बीएलओ

चंदौली जिले की सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के नेशनल इंटर कॉलेज में बनाए गए मतदान केंद्र पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। इससे वहां काफी देर तक भगदड़ की स्थिति मची रही।
 

नेशनल इंटर कॉलेज में अचानक मधुमक्खियों ने बोला हमला

काफी देर तक बनी रही भगदड़ की स्थिति

चंदौली जिले की सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के नेशनल इंटर कॉलेज में बनाए गए मतदान केंद्र पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। इससे वहां काफी देर तक भगदड़ की स्थिति मची रही। मधुमक्खियों के हमले से कतारबद्ध मतदाता और पीठासीन अधिकारी के साथ-साथ मतदान केंद्र पर तैनात बीएलओ को छोड़कर भाग निकले।

 कहा जा रहा है कि 4 बूथों पर करीब 1 घंटे तक मतदान प्रभावित रहा है। इतना ही नहीं सखी बूथ पर बीएलओ को मधुमक्खियों ने काट डाला है।

 मौके से मिली जानकारी के अनुसार सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज परिसर में एक पेड़ पर मधुमक्खियों ने छत्ता लगा रखा था। वहां पर किसी पक्षी ने अचानक से मधुमक्खी के छत्ते में चोंच मार दी। इससे मधुमक्खियां भड़क उठीं और मतदान केंद्रों पर कतार में लगे मतदाताओं के ऊपर हमला कर दिया। कुछ ही देर में बीएलओ सहित तमाम लोग अपना बस्ता छोड़कर मेन गेट की तरफ भाग निकले।

Bees Attack on Polling Booth

 इसके बाद मधुमक्खियों ने कमरे के अंदर घुस कर मतदान अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को अपना निशाना बनाया तो वह सभी लोग बूथ छोड़कर भाग निकले। भगदड़ की घटना के बाद लगभग एक दर्जन से अधिक मतदानकर्मी और वोटरों को मधुमक्खियों ने अपना निशाना बनाया है। इसके बाद लोगों ने मौके पर धुंआ करके मधुमक्खियों को मतदान केंद्र से भगाया गया, तब जाकर मतदान की प्रक्रिया बहाल हो सकी है।

 इस घटना की जानकारी के बाद तमाम आला अफसर और पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंच कर मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी ले रहे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*