जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का हुआ शुभारंभ

 बालिकाओं को समाज में आगे जाने के लिए उन्हें योग्य बनाने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढने के लिए विशेष रुप से सहयोग करना चाहिए।
 

चंदौली जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ बालिका इंटर कॉलेज चंदौली में किया गया इस अवसर पर विद्यालय की सभी बालिकाओं को जिला महिला कल्याण अधिकारी दीक्षा अग्रहरि द्वारा जागरूक किया गया
व सेल्फ कॉन्फिडेंस के बारे में भी बताया गया।


बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत समाज मे गिरते लिंगानुपात को रोकने एवं बेटियों को समाज मे गौरवपूर्ण स्थान दिलाये जाने के उद्देश्य से महिला कल्याण विभाग,चंदौली  द्वारा चलाये जा रहे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ जिला  पंचायत बालिका  विद्यालय परिसर में हस्ताक्षर कार्यक्रम कर शुभारंभ किया गया।

Beti Bachao Beti Padhao
महिला कल्याण अधिकारी दीक्षा अग्रहरि ने बताया कि बेटा-बेटी  में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए बेटीयों को भी बेटो की तरह समाज में स्थान मिलना चाहिए।

 बालिकाओं को समाज में आगे जाने के लिए उन्हें योग्य बनाने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढने के लिए विशेष रुप से सहयोग करना चाहिए।
 इस अवसर पर उपस्थित समस्त कर्मचारियों व स्टाफ द्वारा भी हस्ताक्षर किये गए साथ ही यह भी  अपील की गई कि बेटो -बेटीयों में कोई भेदभाव न करते हुए बेटियों को भी समानता का अधिकार दिया जाए।


 लिंगानुपात को रोकते हुए बेटियों को सम्मान दिलाये जाने के लिए हमें उनकी समान भागीदारी करनी होगी, इसके लिए सभी को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई, व सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का प्रचार प्रसार कर जागरूक किया गया, बेटियों के होने से  ही घर मे खुशियों के साथ ही समाज को भी मजबूत बनाने में योगदान मिलेगा उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं व महिला कल्याण  अधिकारी  दीक्षा  अग्रहरि, जिला समन्वयक  रंजना  श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*