सैयदराजा से भारत जोड़ो यात्रा को गाजीपुर के लिए किया विदा, अजय राय ने जताया आभार
चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा के इलाके के जेठमल पुर त्रिमुहानी पर कांग्रेस कमेटी पूर्वी जोन के प्रदेश अध्यक्ष अजय राज के नेतृत्व में पदयात्रा चलकर शहीद स्मारक के प्रांगण में स्थित शहीद स्तंभ पर माल्यार्पण के पश्चात पदयात्रा पुरानी जीटी रोड से होते हुए जमानिया त्रिमुहानी तक गयी। वहीं पर पदयात्रा समाप्त हुई और तत्पश्चात गाजीपुर के लिए रवाना हुयी।
आपको बता दें कि कांग्रेस कमेटी पूर्वी जोन के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय प्रयागराज से भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। वह मिर्जापुर, सोनभद्र व चंदौली जिले से होते हुए गाजीपुर रवाना हो गए। पार्टी के नेता राहुल गांधी की यात्रा के समर्थन में स्थानीय स्तर पर सहयोगी यात्राएं निकाली जा रही हैं।
भारत जोड़ो यात्रा में मुख्य रूप से रजनीकांत पाडेय, रामानंद सिंह यादव, मुनीर खान, राजेश चौधरी, अकील अहमद बाबू, विश्वजीत सराफ ,राजेस पाण्डेय, रिंकु तिवारी, टुनटुन राय,अमलेदु पाण्डेय, सुरेश यादव, राघवेंद्र मौर्य, दुनिया सिंह, बेचन पाठक, ओमप्रकाश सिंह, केदारनाथ त्रिपाठी, धनंजय सिंह, धर्मेंद्र कुमार, धर्मेंद्र बिंद, मदन मुरारी, सिराजुद्दीन भुट्टो, उदय नाथ उपाध्याय, सुरज ,सैयद अंसारी, अख्तर अंसारी, फैयाज अहमद ,वशीम अहमद, आदि लोग मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*