नौवें दिन भी निशा यादव को न्याय दो संघर्ष मोर्चा की 48 घण्टे की भूख हड़ताल जारी
निशा यादव को न्याय दो संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जिला मुख्यालय पर चल रहे क्रमिक भूख हड़ताल पर नौवें दिन सभा हुई। सभा को संबोधित करते हुए मोर्चा के संयोजक और भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने कहा कि जिला प्रशासन मोर्चे द्वारा उठाए गए मांगों पर कोई कार्यवाही न होने से जिले के पूरे जन-मानस में आक्रोश ब्याप्त है, उसको देखते हुए जिले के ब्लाकों में एक न्याय यात्रा निकाली जाएगी। जो 24 मई से शुरू होकर 28 मई को मनराजपुर (सैयदराजा) में खत्म होगी।
भाकपा (माले) के राज्य कमेटी सदस्य शशि कांत सिंह ने कहा कि सभी बाजारों में न्याय मार्च निकालकर नुक्कड़ सभा के माध्यम से न्याय की इस लड़ाई में आम जनता की भागीदारी की अपील की जाएगी और आगे कहा की संघर्ष मोर्चा के बैनर तले 28 मई को भाकपा (माले) केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य और राज्य सचिव सुधाकर यादव इस न्याय यात्रा में मार्च कर, न्याय की लड़ाई को और तेज करने का काम करेंगे।
भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप तिवारी ने कहा कि सभी राजनीतिक दल और संगठन इस लड़ाई में शामिल होकर,निशा यादव को न्याय दिलाने का काम करेंगे।
पंचायत को अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष श्रवण मैर्या , भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला युवाध्यक्ष रंकज सिंह, अखिल भारतीय किसान खेत ग्राम सभा के जिला अध्यक्ष ने सभा को संबोधित किया।
अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल के नौवे दिन हरिद्वार सिंह, मंडल पर्यवेक्षक भारतीय किसान यूनियन (टिकैत), इंद्रजीत मैर्या, जिला उपाध्यक्ष,इंकलाबी नौजवान सभा, धर्मेंद्र,इंकलाबी नौजवान सभा, संदीप पांडेय,इंकलाबी नौजवान सभा भूख हड़ताल पर बैठे रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*