जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन चंदौली इकाई का द्वीवार्षीक चुनाव संपन्न

चंदौली जिले में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन चंदौली इकाई का द्वीवार्षीक चुनाव संपन्न हुआ ।
 
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन चंदौली इकाई का द्वीवार्षीक चुनाव

चंदौली जिले में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन चंदौली इकाई का द्वीवार्षीक चुनाव संपन्न हुआ । पर्यवेक्षक उमेश चंद्र मिश्रा ( प्रांतीय महामंत्री) व अजय पाण्डेय (प्रांतीय कोषाध्यक्ष) की देखरेख में गहमा-गहमी के बीच अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष व संयुक्त मंत्री पद के लिए मतदान हुआ ।

Biennial election

आपको बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए डा आनंद मिश्रा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी डा जे एन राय को 18 मतों से हराया । मंत्री पद के लिए डा पोरस राय ने डा रूपेन्दर यादव को 17 मतों से हराया,  वंही कोषाध्यक्ष पद के लिए डा संतोष सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी डा अजीत सिंह को 19 मतों से हराया तथा संयुक्त मंत्री पद पर डा अजय यादव विजयी हुए ।

Biennial election

वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर डा ब्रिजेश सिंह व संगठन मंत्री पद पर डा जितेन्द्र सिंह निर्विरोध विजयी हुए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*