सैयदराजा थाना प्रभारी ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन कर शहीद स्मारक से निकाली बाइक तिरंगा यात्रा
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना प्रभारी के नेतृत्व में सैयदराजा थाना पुलिस द्वारा बाइक तिरंगा रैली निकाल कर अमृत महोत्सव सप्ताह मनाने की पहल की गयी। इस दौरान थाने के निरीक्षक, उपनिरीक्षक तथा पुलिसकर्मियों के द्वारा एक विशाल जुलूस निकालकर घर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की पहल की गयी।
बता दें कि आज सैयदराजा थाना प्रभारी के नेतृत्व में सैयदराजा शहीद स्मारक से बाइक तिरंगा यात्रा निकाली गयी, जिसमें सैयदराजा थाना प्रभारी ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करने के बाद सैयदराजा तिराहे से होते हुए लोकमनपुर तथा मनराजपुर व दुधारी होते हुए कस्बा बाजार से बाइक जुलूस पूरे जोश के साथ सैयदराजा थाने पर पहुंचा।
वहां पर वंदे मातरम के नारे से थाना परिसर गूंजता रहा। इसका नेतृत्व थाना प्रभारी शेषधर पांडेय के द्वारा खुद बाइक चलाकर किया जा रहा था।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि सरकार के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सैयदराजा थाना क्षेत्र में बाइक रैली निकालकर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करने के साथ-साथ जनता को जागरूक करने का कार्य किया गया है। ताकि घर-घर तिरंगा अभियान सफल हो सके।
इस दौरान निरीक्षक संजय सिंह, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार उपाध्याय, उप निरीक्षक विनोद कुमार, उप निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक मनोज राय, विजय राय दीवान, शुभम पांडे, अनुज सिंह पांडेय, देवेंद्र मौर्य, शिवा सोनकर, दीपक कुशवाहा, सिपाही सोनू सिंह, शिवकुमार, अजय सिंह, अजय पटेल ,संतोष कुमार, अमित पटेल, रामसूरत चौहान, चक्रवर्ती प्रताप सिंह, सुनील सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*