दर्शना सिंह को मिला राज्यसभा का टिकट, चंदौली जिले में उत्साह का माहौल
चंदौली जिले की रहने वाली व भाजपा की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मध्यप्रदेश की महिला मोर्चा के प्रभारी दर्शना सिंह को भाजपा द्वारा राज्यसभा के प्रत्याशी बनाए जाने पर जनपद में खुशी का माहौल छा गया । वहीं दर्शना सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें बधाई दी जा रही है।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश के राजसभा प्रत्याशियों की घोषणा की गई है, जिसमें प्रत्याशियों में से दर्शना सिंह को भी उत्तर प्रदेश से राज्यसभा प्रत्याशी बनाया गया है।
आपको बता दे कि इसके पहले दर्शना सिंह को भाजपा के द्वारा महिला मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ ही साथ मध्य प्रदेश के महिला मोर्चा का प्रभारी बनाया गया था। अब उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार बनाकर उन पर भाजपा द्वारा विश्वास जताया गया है । इस संबंध में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने यदि हमारे ऊपर विश्वास करके प्रत्याशी बनाया है। सबकी जीत भी सुनिश्चित ही होगी । हमेशा मेरा लक्ष रहेगा कि भाजपा की नीतियों पर अमल करूं और पार्टी के द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का कुशलता पूर्वक निर्वहन कर सकूं ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*