जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली के ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले में 423 मरीजों को मिली स्वास्थ्य सुविधाएं, विधायक ने बांटी ट्राई साइकिल

आजादी का अमृत महोत्सव बुधवार  को ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली पर किया गया
 

स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ विधायक रमेश जायसवाल ने किया

सम्मानित ग्राम प्रधान व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे


आजादी का अमृत महोत्सव बुधवार  को ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली पर किया गया। स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ विधायक रमेश जायसवाल ने  दीप प्रज्वलित कर किया। इसके साथ ही साथ दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का वितरण विधायक द्वारा किया गया।  

Block Level Health Mela MLA Ramesh Jaiswal

इस अवसर पर उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर अन्य सभी विभाग केंद्र व राज्य सरकार की जो भी योजनाएं व कार्यक्रम चलाएं जा रहे हैं। उसे गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ पूर्ण करें। इस मेले का उद्देश्य जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्हें जन-जन तक ले जाना हम सभी का परम कर्तव्य है, हम सब इस संकल्प को एक साथ मिलकर पूरा भी करेंगे।

 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को विस्तार से बताते हुए कहा कि इन सभी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हो जन-जन को योजनाओं का पूर्ण लाभ मिले इसके लिए सबको जागरूक करना हमारा लक्ष्य है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने कहा क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के लक्ष्य के बारे में बताया और कहा कि सरकार का संकल्प 2025 तक संपूर्ण देश से क्षय रोग का उन्मूलन करना है, जिसे कर दिया जाएगा। 

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधीर मिश्रा ने बताया कि मेले में आज कुल मरीज 423 देखे गए,  जिसमें हाइपरटेंशन के 83, डायबिटीज के 42 मरीज, 42 गोल्डन कार्ड बने। इसके साथ साथ 53 मरीजों की टेलीकंसलटेंसी हुई और 19 मरीजों की आंखों की जांच करके दवा दी गयी।


डॉ सुधीर ने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से संबंधित विभिन्न सेवाएं जैसे-मातृ शिशु कल्याण,जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण,परिवार नियोजन,संचारी एवं गैर संचारी रोगों से संबंधित सेवाएं प्रदान करना एवं उनका प्रचार-प्रसार करना;प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाना | स्वस्थ रहने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार, रोगों की शीघ्र पहचान हेतु स्क्रीनिंग,परीक्षण, औषधि एवं जांच सुविधा के साथ आवश्यकतानुसार संबंधित विशेषज्ञ से टैली कंसलटेंसी प्रदान करना इत्यादि ।

इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से- पूछताछ एवं कोविड-19 हेल्प डेस्क, पंजीकरण स्टॉल; टीवी उन्मूलन से संबंधित स्टाल,कुष्ठ निवारण केंद्र, कोविड-19 वैक्सीनेशन, नियमित टीकाकरण, गर्भवती माताओं का परीक्षण;बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण;परिवार कल्याण;नेत्र परीक्षण संचारी रोग- (जैसे-मलेरिया डेंगू इत्यादि); गैर-संचारी रोग;टैली कंसल्टेंसी;दवा वितरण केंद्र से संबंधित प्रमुख स्टाल लगाए गए। अन्य विभाग जैसे-आई.सी.डी.एस. विभाग से संबंधित स्टॉल,पंचायती राज विभाग से संबंधित स्टॉल फूड सेफ्टी विभाग,शिक्षा विभाग,एन.आर. एल.एम एवं दिव्यांग कल्याण विभाग से संबंधित स्टॉल लगाए गए I स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओं  को विस्तार से बताते हुए कहा कि इन सभी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हो जन-जन को योजनाओं का पूर्ण लाभ मिले इसके लिए सबको जागरूक करना हमारा लक्ष्य है ।
 
स्वास्थ्य मेले में  डॉ. राजेश कुमार-जिला क्षय रोग अधिकारी, डॉ. उमाकांत सान्याल-अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. सुधीर मिश्रा-प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जे.पी. सिंह-स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, तथा जिला एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली के अन्य सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जे.पी. सिंह स्वास्थ शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। स्वास्थ्य मेले में  संजय सिंह-ब्लाक प्रमुख-चंदौली, नगर पंचायत चेयरमैन रविंद्र गौड़ व जिला पंचायत सदस्य व मंडल अध्यक्ष दिलीप सोनकर के साथ-साथ ब्लॉक के अनेक सम्मानित ग्राम प्रधान व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*