जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

संत निरंकारी मिशन ने किया 83 यूनिट रक्तदान, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

रक्तदान करके दिया संदेश, स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने की अपील
 

चंदौली जिले के जिला अस्पताल में गुरुवार को संत निरंकारी मंडल द्वारा शैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने फीता काटकर किया। वहीं 83 श्रद्धालुओं ने इस शिविर में रक्तदान करने का पुण्य कार्य किया।

बताते चलें कि जिला अस्पताल के एमसीएच विंग्स परिसर में संत निरंकारी मिशन के सौजन्य से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर युगल किशोर राय एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. उर्मिला सिंह ने उपस्थिति में लोगों ने अधिक से अधिक रक्तदान रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

 रक्तदान शिविर में संत निरंकारी मिशन के तरफ से सिद्धार्थ शंकर सिंह, क्षेत्रीय संचालक दिलीप चौधरी, मुगलसराय के कुलजीत कौर के साथ कमलेश व  चंदौली के संयोजक राजेंद्र प्रसाद उपस्थित  में कुल  83 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।

इस इस कार्यक्रम में रक्त कोष की तरफ से डॉक्टर अशोक कुमार, डॉक्टर सत्य प्रकाश, डॉ रुचि सिंह, डॉक्टर दिनेश सिंह, संजय कुमार ,अजीत सिंह, चंद्रशेखर, बृजेश मौर्या, अवधेश राम, चंद्रबली सिंह, गोविंद प्रसाद, चंदा सिंह, संध्या ,राहुल श्रीवास्तव, लखेन्दर प्रसाद ,पंकज कुमार, रजनीश तिवारी ,विवेक, जय प्रकाश ,लाल बहादुर उपस्थिति में रक्त शिविर के कार्यक्रम को संपन्न कराया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*