जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रक्तदान शिविर में एचडीएफसी के कर्मचारियों ने किया रक्तदान, शशि शंकर सिंह ने किया उद्घाटन

ब्लडबैंक  के माध्यम से लोगों को प्रेरित कर शिविर के माध्यम से रक्तदान करने के लिए कहा जाता है। इसी क्रम में जिले के एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों द्वारा शनिवार को  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
 

रक्तदाताओं ने किया है ब्लड बैंक का सहयोग

अब तक जिले में  2800 यूनिट रक्तदान


चंदौली जिले के जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों द्वारा शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के राजकीय अधिवक्ता शशि शंकर सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य स्टाफ के लोग उपस्थित रहे।

Blood Donation

चंदौली जनपद आकांक्षी  जिला होने के कारण रक्तदान शिविर को आयोजित कर लोगों को  रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है, जिससे जिले में रक्त मौजूद रहे और जरूरत के समय लोगों को चढ़ाया जा सके। समय समय पर ब्लडबैंक  के माध्यम से लोगों को प्रेरित कर शिविर के माध्यम से रक्तदान करने के लिए कहा जाता है। इसी क्रम में जिले के एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों द्वारा शनिवार को  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ उर्मिला सिंह  ने बताया कि रक्तदान करने से लोगों के अंदर रक्त कणिकाओं का संचार तेजी से होने लगता है और उनके  रक्त बनने की गति तेज हो जाती है। इसलिए लोगों को बढ़-चढ़कर रक्तदान करना चाहिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर यह उनका रक्त लोगों की जिंदगियां बचाने के काम आए।

इस संबंध में ब्लड बैंक के इंचार्ज संजय कुमार ने बताया कि इस वर्ष अब तक कुल 28 सौ यूनिट रक्तदान किया गया है, जो कि इस जनपद के लिए एक गौरव की बात है। लोगों के सहयोग से ही इस गौरव को प्राप्त किया गया है। इस सहयोग में रक्तदाता और स्वयंसेवी संस्थाओं का महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

 इस शिविर में रक्तदान शिविर करने वालों में शिवजी सिंह, शैलेश सिंह, प्रभाकर सिंह, उमेश कुमार ,अभिनव ,गोपीचंद आदि रहे ।

वही  शिविर में रक्त कोष के डॉक्टर दिनेश सिंह, संजय कुमार इंचार्ज ब्लड बैंक, अजीत सिंह, बृजेश कुमार, गोविंद प्रसाद, संध्या, राहुल श्रीवास्तव, लखींद्र प्रसाद, रजनीश तिवारी, अखिलेश कुमार, जयप्रकाश सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*