जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

श्री यमुना इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा समाप्ति पर प्रधानाचार्य ने कक्ष निरीक्षकों को दिया कार्य मुक्ति प्रमाण पत्र

प्रधानाचार्य का अभिवादन स्वीकार किया और कहा कि अब तक हम लोगों ने कई परीक्षाएं कराई पर आप जैसे मिलनसार और सभी लोगों को एक परिवार जैसे लेकर चलने के तरीके से हम लोग अति प्रसन्न हैं हम लोगों को महसूस ही नहीं हुआ कि इतनी जल्दी परीक्षा संपन्न हो गई और हम लोग हमेशा इस विद्यालय को याद करते रहेंगे। यहां पर सभी कर्मचारियों का व्यवहार बहुत ही मिलनसार व व्यवहारिक रहा। 
 
श्री यमुना इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा खत्म, प्राचार्य ने दिया कार्य मुक्ति सर्टिफिकेट

चंदौली जिले में हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा के आखरी दिन श्री यमुना इंटर कॉलेज में कार्यरत समस्त कक्ष निरीक्षकों का प्रधानाचार्य ने अभिवादन किया और एक दूसरे से की गई इस सहयोग पूर्ण बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने पर केंद्र व्यवस्थापक पूनम और स्टैटिक मजिस्ट्रेट सुकांत मुखर्जी को धन्यवाद कहा।

Shri Yamuna Inter College

बताते चलें कि यूपी बोर्ड 2022 की आज प्रथम पाली में हाई स्कूल की गणित की परीक्षा के बाद परीक्षा समाप्त हो गई। जिस मौके पर श्री यमुना इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रीकांत सिंह ने समस्त छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और सकुशल नकल विहीन परीक्षा कराए जाने पर अपने समस्त स्टाप और  प्राथमिक विद्यालय के लगे कक्ष निरीक्षकों का अभिवादन किया।

Shri Yamuna Inter College

वहां पर उपस्थित समस्त कक्ष निरीक्षकों ने प्रधानाचार्य का अभिवादन स्वीकार किया और कहा कि अब तक हम लोगों ने कई परीक्षाएं कराई पर आप जैसे मिलनसार और सभी लोगों को एक परिवार जैसे लेकर चलने के तरीके से हम लोग अति प्रसन्न हैं हम लोगों को महसूस ही नहीं हुआ कि इतनी जल्दी परीक्षा संपन्न हो गई और हम लोग हमेशा इस विद्यालय को याद करते रहेंगे। यहां पर सभी कर्मचारियों का व्यवहार बहुत ही मिलनसार व व्यवहारिक रहा। 

Shri Yamuna Inter College

विनोद पटेल कम्पोजिट विघालय हङरिका ने कहा कि आदरणीय बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक  मैडम जी, प्रिंसिपल सर जी स्टेटिक मजिस्ट्रेट तिवारी सर जी,अवधेश सर जी, गुरू जी एवं यमुना इण्टर कालेज कटसिला चन्दौली के समस्त स्टाफ को सहृदय धन्यवाद ।आपलोगॊ का व्यवहार अति सराहनीय रहा है।

Shri Yamuna Inter College


आप लोग हम शिक्षक साथियों  के सुख - दुख में एक परिवार की भांति साथ निभाए व  समय- समय पर जो कर्तव्यनिष्ठ उचित परामर्श मिला बहुत ही आनन्ददायक रहा,इसके लिए हम सभी शिक्षक साथी आपलोगों के सदैव आभारी रहेगें।  हम शिक्षक साथी  खुशियों के इस पल ,खट्टी -मिठ्ठी यादे अपने‌ साथ ले जा रहे है।

Shri Yamuna Inter College


 

"आये थे हम शिक्षक अजनवी के रूप में,
लेकिन‌ आप लोग एक परिवार की  तरह संभाला।
शिक्षक दोस्तों के साथ ड्यूटी करना अच्छा रहा,
सुबह-शाम ड्यूटी की चिन्ता बना रहाता था ।"

इस मौके पर उपस्थित श्रीकांत सिंह अरुण कुमार मौर्य सुकांत मुखर्जी पूनम विनोद पटेल  नेहा मिश्रा सुनीता यादव मिथिलेश कुमार  विजय कुमार सिंह इंदल कुमार आरती मौर्या खुशबू यादव शिव प्रताप सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*