जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नवजात बच्चे को 6 माह तक शिशु को सिर्फ माँ का दूध, पानी की एक बूंद भी नहीं

चंदौली जिले में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा नवजात शिशु को छह माह तक ‘पानी नहीं, केवल स्तनपान’ जागरूकता अभियान 10 मई से शुरु होकर 30 जून तक चलाया जा रहा है| 
 
 
पुष्टाहार विभाग द्वारा नवजात शिशु को छह माह तक ‘पानी नहीं, केवल स्तनपान’ जागरूकता अभियान

चंदौली जिले में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा नवजात शिशु को छह माह तक ‘पानी नहीं, केवल स्तनपान’ जागरूकता अभियान 10 मई से शुरु होकर 30 जून तक चलाया जा रहा है| 

 जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) जया त्रिपाठी ने बताया कि इस दौरान ब्लॉक स्तर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) व सुपरवाइजर एवं आँगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर छह माह तक नवजात को सिर्फ माँ का दूध ही उसके स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, यह जानकारी गर्भवती एवं धात्री माताओं को दे रही हैं| इसके साथ ही समुदाय में व्याप्त मिथक एवं भ्रांतियों को भी दूर करने के साथ ही  धात्री माताओं एवं परिवार के लोगों को जागरूक किया जा रहा है |

 डीपीओ ने बताया कि यह अभियान जनपद के सभी विकास खण्डों में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चलाया जा रहा है | अभियान के तहत जिले में कुल 1487 नवजात शिशु एवं 22,516 धात्री माताओं को चिन्हित किया गया है | जिले के कुल 1823 आंगनबाड़ी  कार्यकर्ता एवं सुपरवाइजर द्वारा घर-घर जाकर नवजात शिशु के मां को छह माह तक मां के दूध के फायदे के बारे में बताएंगी | जिससे परिवार के लोगों में स्तनपान को लेकर जो भी भ्रम है उसको दूर किया जा सके। जानकारी के अभाव और परिवार की इस सोच कि स्तनपान शिशु के लिए पर्याप्त नहीं है के चलते  वह बच्चे को घुट्टी, शहद और चीनी का घोल व पानी पिला देते हैं| जिससे शिशु में कई प्रकार के संक्रमण होने का खतरा रहता है।

उन्होने कहा कि गर्मी में भी छह माह तक तक के शिशु को पानी बिल्कुल  देने की जरूरत नहीं है | स्तनपान से ही शिशु की पानी की आवश्यकता पूरी हो जाती है। माँ के दूध में अन्य पौष्टिक तत्वों के  साथ ही करीब 90 प्रतिशत पानी की मात्रा होती है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*