जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

टूटे पोल को बदलने के प्रति लापरवाह है बिजली विभाग, एक सप्ताह से नहीं आ रही है याद

विदित हो कि कंदवा क्षेत्र के मुड्डा गांव के पास एक सप्ताह पूर्व किसी वाहन टकराने की वजह से विद्युत पोल व हाईटेंशन तार टूटकर जमींदोज हो गया था।
 

एक सप्ताह से टूटा है बिजली का खंभा

लगता है किसी नेता मंत्री की फटकार के बाद ही जागेंगे अधिकारी

डीएम साहिबा जरा बिजली विभाग से पूछिए..कितने दिन में बदलता है टूटा खंबा

चंदौली जिले की सैयदराजा सीट के पूर्व विधायक व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू शनिवार को जनपद के विद्युत विभाग पर हमलावर नजर आए। उन्होंने मुड्डा गांव के पास टूटकर जमींदोज पोल को तत्काल मरम्मत किए जाने की बात कही। साथ ही चेतावनी दी कि यदि विद्युत करेंट से किसी किसान व ग्रामीण को नुकसान हुआ तो बिजली विभाग उसका अंजाम भुगतने को तैयार रहे। 

सपा नेता ने कहा कि चंदौली के बिजली विभाग के अफसर इतने लापरवाह हैं कि एक सप्ताह पहले वाहन के धक्के से टूटे हुए विद्युत पोल व तार को दुरूस्त करने की उनके पास वक्त नहीं है। यह जनता से जुड़े कामकाज को दरकिनार कर नेताओं व अफसरों की खुशामद में व्यस्त हैं। लेकिन सैयदराजा विधानसभा में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Broken Electric Pole

विदित हो कि कंदवा क्षेत्र के मुड्डा गांव के पास एक सप्ताह पूर्व किसी वाहन टकराने की वजह से विद्युत पोल व हाईटेंशन तार टूटकर जमींदोज हो गया था। इस कारण कर्मनाशा नदी पर करौती से नौबतपुर तक स्थापित लिफ्ट कैनालों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी। इससे करौती, अदसड़, ककरैत, अरंगी, धनाइतपुर, मुड्डा, चिरईगांव, चारी, नौबतपुर गांवों के किसान गेहूं की फसल की सिंचाई को लेकर चिंतित एवं परेशान है। स्थिति यह है कि गेहूं की बोआई कर चुके किसानों के समक्ष सिंचाई की समस्या उत्पन्न हो गयी है। दूसरी ओर हाईटेंशन तार जमीन पर पड़ा होने के कारण उसमें करेंट प्रवाहित होने की आशंका से किसान व ग्रामीण दहशत में है। 

इसकी जानकारी होने पर सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू मुड्डा गांव पहुंचकर क्षतिग्रस्त विद्युत पोल को देखा। इसके बाद किसानों की समस्या को जाना और भरोसा दिया कि जल्द से जल्द विद्युत पोल को दुरूस्त कराने का काम होगा। ताकि किसानों की सिंचाई की समस्या दूर हो सके। साथ ही किसानों के विद्युत करेंट से हताहत होने की आशंका भी स्वतः समाप्त हो जाए। इस दौरान उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से टेलीफोनिक बातचीत की और चेताया कि यदि किसानों व ग्रामीणों को किसी भी प्रकार का नुकसान हुआ तो उसका खामियाजा भुगतने के लिए बिजली विभाग के अफसर तैयार रहें। किसान का हित सर्वोपरि है और इससे किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। प्रकरण को संज्ञान में लेकर बिजली विभाग के अफसर क्षतिग्रस्त विद्युत पोल की मरम्मत करना सुनिश्चित करें, ताकि प्रभावित लिफ्ट कैनालों की बिजली आपूर्ति बहाल हो सके।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*