जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धूमधाम से मनाई गई तथागत भगवान गौतम बुद्ध की जयंती

 पूरे विश्व को शांति प्रदान करने वाले महामानव तथागत  भगवान गौतम बुद्ध की जयंती मुख्यालय के पीछे स्थित चकिया ग्राम सभा में धूम धाम से मनाई गई।
 
दीप प्रज्ज्वलित कर उनके द्वारा बताए गए अहिंसा के मार्ग पर चलने के बातो पर चर्चा की गई।

चंदौली जिले में आज चकिया ग्राम सभा में महामानव तथागत गौतम भगवान बुद्ध की जयंती मनाई गई।

budda jayanti


बताते चले की पूरे विश्व को शांति प्रदान करने वाले महामानव तथागत  भगवान गौतम बुद्ध की जयंती मुख्यालय के पीछे स्थित चकिया ग्राम सभा में धूम धाम से मनाई गई।

budda jayanti

सर्वप्रथम उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर उनके द्वारा बताए गए अहिंसा के मार्ग पर चलने के बातो पर चर्चा की गई। जयंती के शुभ अवसर पर प्रसाद के रूप में खीर वितरण कर ग्रामीणों को शांति मार्ग पर चलने को प्रेरित करने का कार्य किया गया। 

budda jayanti


इस मौके पर मोती लाल मौर्य,राकेश मौर्य,राजकुमार,परमहंश मौर्य, रामअवध मौर्य,रामबचन, सिद्धार्थ, मनोज मौर्य,अनिल मौर्य,उपमन्यु मौर्य,सुजीत प्रजापति,किशन मौर्य, आदि लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*