कवरेज करने गए पत्रकारों के साथ CDO के अर्दली ने की बदतमीजी, पत्रकारों में है आक्रोश
चन्दौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन पर एक खबर को कवरेज करने गए पत्रकारों के साथ मुख्य विकास अधिकारी के अर्दली द्वारा बदतमीजी करने तथा कवरेज करने से रोकने के मामले को लेकर पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है । पत्रकार संबंधित अर्दली के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
बताते चलें कि विकास भवन स्थित मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय में जनप्रतिनिधियों द्वारा बरहनी ब्लॉक के कार्यालय के संबंधित ज्ञापन देने गए थे। तभी पत्रकार कवरेज करने गए थे। वहीं पत्रकारों के साथ मुख्य विकास अधिकारी की अर्दली द्वारा बदतमीजी करने तथा उन्हें खबर कवरेज करने से रोके जाने को मामले को लेकर पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पत्रकारों को खबर करने से रोकने वालों तथा धौंस जमाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने का सख्त निर्देश दिया है। उसके बाद भी मुख्य विकास अधिकारी अर्दली द्वारा पत्रकार के साथ बदतमीजी करने का मामला आया। जैसे ही यह मामला पत्रकारों को पता चला तो वहां अधिक संख्या में पत्रकार इकट्ठा हो गए और अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए अर्दली के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे। इस मामले को लेकर अब भी पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*