इस दौरान चिकित्सकों ने कुल 855 रोगियों का इलाज किया। उन्हें दवाएं वितरित किया गया। साथ ही मरीजों को उचित मरामर्श दिया गया। वहीं आयुष्मान योजना के लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए।
प्रदेश सरकार गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इस क्रम में स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन कर गरीबों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का फरमान जारी किया गया है। सरकार के मंशा के अनुसार जिले में गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने में स्वास्थ्य महकमा जुटा हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के 21 ग्रामीण और 2 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान 364 पुरूष और 363 महिला एवं 128 बच्चों का उपचार किया गया। वहीं आयुष्मान योजना के 83 लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाए गए। इसके अलावा मलेरिया के 29 टेस्ट किए गए। इस दौरान किसी की भी रिपोर्ट पाजिटिव नहीं मिला।
इसके साथ ही साथ मेले में 13 टीबी के संदिग्ध रोगियों को जिला अस्पताल में जांच कराने की सलाह दी गई। मेले में आने वाले रोगियों की जांच, दवाएं और मरामर्श विशेषज्ञ चिकित्सकों ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*