जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिले भर में मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1165 मरीजों को मिला लाभ

चिकित्सा टीम ने रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की। उन्हें उचित परामर्श व निश्शुल्क दवाएं दी गईं। चिकित्सकों ने कहा कि पोषण युक्त ताजा भोजन व शुद्ध पेयजल का सेवन करें। इससे सेहत स्वस्थ रहेगी। 

 
 

चंदौली जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें 1165 लोगों ने पंजीकरण कराया। चिकित्सा टीम ने रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की। उन्हें उचित परामर्श व निश्शुल्क दवाएं दी गईं। चिकित्सकों ने कहा कि पोषण युक्त ताजा भोजन व शुद्ध पेयजल का सेवन करें। इससे सेहत स्वस्थ रहेगी। 


साथ ही बताया कि रुक-रुक कर हो रही बारिश व उसके बाद निकलने वाली तेज धूप से स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचेगा। इससे सावधानी बरतें, ताकि सेहत स्वस्थ रहे। क्षय रोग लक्षणयुक्त तीन रोगियों को बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया।

जनपद के 21 ग्रामीण व दो शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मेला लगाया गया। इसमें 465 पुरुष, 503 महिला और 197 बच्चों का उपचार किया। एलोपैथ, होम्योपैथ व आयुष के चिकित्सकों ने रोगियों के स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया और एहतियात बरतने की सलाह दी। आयुष्मान भारत योजना के तहत 87 लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाया गया। कोविड हेल्प डेस्क पर 389 का स्क्रीनिंग, 70 का कोविड एंटीजेन टेस्ट हुआ। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। 

इसके साथ ही 27 व्यक्तियों की मलेरिया जांच भी की गई। इसमें एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई। मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर वाईके राय ने बताया कि मौसमी बीमारी व संचारी रोगों से अपनी सेहत को खुद बचाएं। सभी को खान-पान में सावधानी बरतनी चाहिए। मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें, ताकि मलेरिया, डेंगू बीमारी से सुरक्षा हो सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*