जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कैसपॉर माइक्रो क्रेडिट कंपनी गैर लाभकारी संस्था ने कोविड से बचाव एवं टीकाकरण के लिए लोगों को किया जागरूक

अलीनगर में कैसपॉर माइक्रो क्रेडिट कंपनी गैर लाभकारी संस्था द्वारा कोविड-19 से बचाव एवं टीकाकरण जागरूकता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
 

कैसपॉर माइक्रो क्रेडिट कंपनी गैर लाभकारी संस्था

कोविड-19 से बचाव एवं टीकाकरण जागरूकता अभियान

चन्दौली जिले के अलीनगर में कैसपॉर माइक्रो क्रेडिट कंपनी गैर लाभकारी संस्था द्वारा कोविड-19 से बचाव एवं टीकाकरण जागरूकता अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

 इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अलीनगर थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि  कैसपॉर माइक्रो क्रेडिट कंपनी के रिजनल मैनेजर चंद्रशेखर यादव रहे  । वही थाना प्रभारी और रीजनल मैनेजर द्वारा कोविड-19 का किट महिलाओं को उपलब्ध कराया गया । 

Caspor Micro Credit Company non profit

 विनय कुमार ने बताया आप लोग नियमों को पालन करते रहें और कोविड-19 की कोई दवा नहीं है, और अपने शरीर पर ईमयूनीटी सिस्टम का ध्यान दें । सामाजिक दूरी और सैनिटाइजर एवं मास्क के उपयोग से ही हम इसे फैलने से रोक सकते हैं। इससे बचने के लिए जब भी बाहर निकले तो मुंह पर हमेशा मास्क का प्रयोग करें,और हाथ आधा एक घंटा के हरेक अंतराल पर  सैनिटाइजर एवं साबुन से हाथ धोएं। 

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल हुए। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया यह कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट कंपनी एक्ट 1956 के तहत पंजीकृत एक गैर लाभकारी संस्था है।जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले समस्त महिलाओं की पहचान करना एवं उन्हें प्रेरित कर उन्हें वित्तीय सेवाएं एवं अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य एवं शैक्षणिक सेवाएं ईमानदारी पूर्वक समय से तथा कुशलतापूर्वक प्रदान करना है। 

Caspor Micro Credit Company non profit

 संस्था के द्वारा गरीब जरूरतमंदों को अनेक प्रकार की सेवाएं दी जाती हैं जिसके क्रम मे महिलाओं को आमंत्रित कर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा कोरोना के प्रति जागरूक कर अपनी संस्था के विचारों से सभी को अवगत कराने के साथ ही सभी को कोरोना से बचने के उपाय भी वक्ताओं ने बताए।

उन्होंने जानकारी दिया कि जो लोग कैश पार से जुड़े हुए हैं उनके परिवार को 150 ₹ में 1 साल का मैडीकल कराने के लिए कैश पार साल का 30 दिन का नार्मल बीमारी 35 दिन तक 500₹ प्रतिदिन और ज्यादा बीमार होने पे 1000₹ प्रतिदिन जितने दिन हॉस्पिटल में रहेंगे उनको दिया जाएगा साथ ही शिक्षा में भी कम ₹ में शिक्षाएं भी दी जाएगी उनके परिवार के लिए .जो लोग कैश पार से जुड़े रहेंगे।

इस मौके पर संस्था के संचालक श्वेता गुप्ता, ब्रांच मैनेजर कमलेश कुमार, जोनल हेड सुरईया खान , इमरान खान, विपिन कुमार सिंह ।आदि उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*