जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गरीब बच्चों में स्टेशनरी व मिठाईयां बाँट मनाया अपना जन्मदिन, बच्चों को शिक्षित करने का लिया संकल्प

इस अवसर पर जनसहयोग संस्था के अध्यक्ष अजित कुमार सोनी ने कहा इन बच्चों के चेहरे पर खुशीया मेरे इस जीवन के लिए किसी भी पुरस्कार से कम नही। 
 

चन्दौली जिला के युवा समाजसेवी विवेक मौर्य ने ग्राम मधुबन (उसरा) बस्ती  में आर्थिक रूप से कमजोर, गरीब आदिवासी  समाज के बच्चों के बीच जाकर अपना जन्मदिन अनूठे तरीके से मनाया। बनवासी समाज के बच्चों के बीच अपनी इस खुशी को बांटने के लिए पहुंचे थे और बच्चों के लिए स्लेट,चाक पेन,कॉपी,किताबें व मिठाईयां, नमकीन और अन्य खानपान की वस्तुएं लेकर पहुंचे तो गरीब बचपन भी खुशी के कुछ पलों की दस्तक अपनी चैखट पर देखकर मुस्कुरा पड़ा। 

श्री मौर्या कहते हैं अपनी खुशी को गरीबों और जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर बांटने से जो आत्मीय संतुष्टी का सुखद आभास होता है, वह कहीं नहीं मिल पाता है। हम अपने परिवार के साथ हर पल खुशियां दोगुनी करते हैं, लेकिन एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यदि हम अपनी खुशियों के इन पलों को अपने आसपास जरूरतमंद, असहाय और गरीबों के बीच मिलकर बांटने का काम करते तो समाज से भेदभाव और ऊंच नीच की मानव विरोधी कुरीति को मिटाया जा सकता है।


इस अवसर पर जनसहयोग संस्था के अध्यक्ष अजित कुमार सोनी ने कहा इन बच्चों के चेहरे पर खुशीया मेरे इस जीवन के लिए किसी भी पुरस्कार से कम नही। 

श्री सोनी ने बताया कि संस्था द्वारा जनपद में विभिन्न जगहों पर गरीब बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जगह जगह पर जनचौपाल लगाकर बच्चों को पढ़ाया जाता है। इसी क्रम में मधुबन (उसरा) गांव में भी इसकी शुरुआत की।


इस अवसर पर मुख्य रूप से अजय मौर्या प्रियंका सोनी,प्रतिभा सोनी,काजल जायसवाल, राहुल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*