जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में आज फिर से निकला कोरोना का एक और मरीज, 4 हो गए एक्टिव मरीज

जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज एक व्यक्ति की कोरोनावायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।
 

चंदौली ब्लॉक इलाके में निकला नया मरीज, 4 एक्टिव मरीजों की हो रही देखभाल, आज फिर होगी 1321 लोगों की कोरोना जांच

 

चंदौली जिले में आज एक बार फिर कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज मिला है। इस कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने से चंदौली जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 4 हो गई है।

 जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज एक व्यक्ति की कोरोनावायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। यह व्यक्ति चंदौली ब्लाक का रहने वाला बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह लोकल ट्रैवलिंग  या अपने कार्यस्थल से संक्रमित बताया जा रहा है।

 अब इस कोरोनावायरस के संपर्क में आए लोगों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर उनकी भी कोरोना जांच की कार्रवाई की जा रही है। जनपद में कोविड जॉच हेतु आज कुल 1321 नमूने भी एकत्रित किये गए हैं। इसके साथ ही 1 महिला की पॉजिटिव रिर्पोट, जो वाराणसी जनपद से संदर्भित कर जनपद चन्दौली में भेजी गयी। वहीं आज 01 व्यक्ति के स्वस्थ होने की भी सूचना प्राप्त हुई है।

    
इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 17,932 केस निकल चुके हैं। जिले में एक्टिव केसों की संख्या 04 है। अब तक 17,548 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*