चंदौली पुलिस ने दबोचा गैंगस्टर का अपराधी, कोर्ट में सरेंडर करने के पहले पकड़ा
चंदौली जिले के सदर कोतवाली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक गैंगस्टर के वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह अपराधी सैयदराजा थाने का गैंगस्टर एक्ट का वांछित अपराधी है और वहीं पर मुकदमा दर्ज है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम कल्लू पुत्र मुरली है। यह फतेहपुर जिले के मियां टोला का निवासी है। पुलिस ने बताया कि कल्लू चंदौली जनपद में न्यायालय में आत्मसमर्पण करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे कचहरी के पास अंडरपास के नजदीक गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि यह सैयदराजा थाने में दर्ज मुकदमे का वांछित है। इसको गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक संतोष कुमार और कांस्टेबल सैयद वाजिद शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*