जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली पुलिस की क्रिकेट टीम जोन में चैंपियन, एसपी साहब ने दी बधाई

क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइलन मैच जनपद चन्दौली व बलिया की टीमों के बीच हुआ, जिसमें जनपद चन्दौली पुलिस टीम द्वारा बलिया पुलिस टीम को 18 रनों से पराजित कर ज़ोन वाराणसी में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।
 

चन्दौली जिले की पुलिस क्रिकेट टीम ने पूरे जोन में प्रथम स्थान पाने पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा टीम के प्रत्येक सदस्य को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी हैं।

3 दिसंबर को जनपद गाजीपुर में वाराणसी जोन की 23वीं अंतर जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता-2022 का उद्घाटन पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र के द्वारा नेहरू स्पोर्ट स्टेडियम गोरा बाजार में किया गया था। 6 दिसंबर तक चली इस प्रतियोगिता में वाराणसी जोन के समस्त जनपदीय पुलिस क्रिकेट टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया था। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइलन मैच जनपद चन्दौली व बलिया की टीमों के बीच हुआ, जिसमें जनपद चन्दौली पुलिस टीम द्वारा बलिया पुलिस टीम को 18 रनों से पराजित कर ज़ोन वाराणसी में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।

 इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा चन्दौली पुलिस क्रिकेट टीम व उससे जुड़े समस्त सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी ऐसी उपलब्धि को बरकरार रखते हुए चन्दौली पुलिस को गर्वानुभूति करते रहने हेतु प्रेरित करते हुए प्रशंसा की गई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*