'मिशन शक्ति' अभियान के तहत चल रहा है जागरूकता अभियान, इन बातों की दी जा रही जानकारी
महिलाएं व बालिकाएं इन नंबरों पर फोन करके पुलिस को बता सकती हैं अपनी शिकायतें, इन नंबरों के बारे में दी जा रही जानकारी
चंदौली जिले में 'मिशन शक्ति' अभियान के तहत महिला सुरक्षा दल, एंटी रोमियो टीमों द्वारा महिलाओं-बालिकाओं को लगातार जागरूक करने का काम किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं स्वावलंबन हेतु चलाए जा रहे 'मिशन शक्ति' अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में महिला सुरक्षा दल, एंटी रोमियो टीमों द्वारा स्कूल कालेजों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, गांवों, कस्बों, बाजारों आदि स्थानों पर गोष्ठी कर महिलाओं-बालिकाओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि इस दौरान 1090-वूमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076 -मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइन, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के बारे में लगातार जागरूक किया जा रहा तथा प्रत्येक थानों पर महिला शिकायतकर्ता के लिए स्थापित 'महिला हेल्प डेस्क' के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जा रही, जहां पर कोई भी महिला-बालिका अपनी शिकायत गोपनीय तरीके से दर्ज करा सकती है ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*