जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देखें तस्वीरें...मिशन शक्ति के तहत जारी है गश्त व जागरुकता का अभियान

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में प्रतिदिन जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में मिशन शक्ति अभियान के तहत नारी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन हेतु महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से लगातार कार्यक्रमों व जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं
 
सशक्तिकरण व विश्वास काजागरुकता अभियान चलाए जा रहे

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में प्रतिदिन जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में मिशन शक्ति अभियान के तहत नारी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन हेतु महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से लगातार कार्यक्रमों व जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं।

Mission Shakti

इसके दौरान चन्दौली पुलिस, एंटी रोमियो टीमों द्वारा बालिकाओं व छात्राओं को 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइन, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के बारे में जागरूक करते हुए इन सेवाओं का लाभ लेने की बात समझायी जा रही है। 

Mission Shakti

इसके साथ ही साथ जिले के विभिन्न स्थानों पर मनचलों, शोहदों द्वारा छेडछाड़ व महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत सतत निगरानी रखते हुए व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि ऐसे लोगों में डर बना रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*