जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली पुलिस ने 2 कंटेनर से पकड़े 4 पशुतस्कर, 60 से अधिक जानवर बरामद

इस दौरान पुलिस ने अमेठी जनपद के दो और कौशांबी जनपद के दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है।
 

चंदौली जिले के सदर कोतवाली पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान शुक्रवार को चार पशु तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की है और कंटेनर में लगे 60 से अधिक जानवरों को बरामद किया है।

Chandauli Police arrested

 बताया जा रहा है कि उप निरीक्षक अखंड प्रताप सिंह हमराहियों के साथ अपने इलाके में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान आरती मिल के पास नेशनल हाईवे पर कंटेनर में जानवर पशु तस्करी के लिए जाने की सूचना मिली। इस दौरान तत्काल कंटेनर हो रोककर उनकी चेकिंग की गई तो उसमें क्रूरतापूर्ण तरीके से जानवर ठूंस-ठूंस कर जानवर भरे गए थे और इस पर चार पशु तस्कर सवार थे। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर दोनों कंटेनरों को पुलिस चौकी में लाकर जानवरों को नीचे उतरवा दिया है। इस दौरान आधे से अधिक जानवर मृत पाए गए हैं।

Chandauli Police arrested

 पुलिस ने बताया कि इस दौरान कुल 62 जानवर दोनों कंटेनरों में लदे थे, जिसमें से कुल 29 जानवर जीवित तथा बाकी मृत बताए जा रहे हैं। इस दौरान पुलिस ने अमेठी जनपद के दो और कौशांबी जनपद के दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए पशु तस्करों का नाम मोहर्रमी पुत्र हासिम और सोहराब पुत्र हसन खां हैं, ये दोनों अमेठी जिले के रहने वाले हैं। वहीं मोहम्मद अब्दुल्ला पुत्र अली हुसैन और मिथुन सरोज पुत्र दिनई थाना सैनी कौशांबी जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।

 इन को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अखंड प्रताप सिंह, सत्येंद्र कुमार पटेल के साथ हेड कांस्टेबल अमरचंद, हेड कांस्टेबल योगेश प्रताप, राजकुमार गिरी, शब्बीर अहमद, रामाशीष, सूरज कुमार शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*