चंदौली पुलिस ने 2 कंटेनर से पकड़े 4 पशुतस्कर, 60 से अधिक जानवर बरामद
चंदौली जिले के सदर कोतवाली पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान शुक्रवार को चार पशु तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की है और कंटेनर में लगे 60 से अधिक जानवरों को बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि उप निरीक्षक अखंड प्रताप सिंह हमराहियों के साथ अपने इलाके में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान आरती मिल के पास नेशनल हाईवे पर कंटेनर में जानवर पशु तस्करी के लिए जाने की सूचना मिली। इस दौरान तत्काल कंटेनर हो रोककर उनकी चेकिंग की गई तो उसमें क्रूरतापूर्ण तरीके से जानवर ठूंस-ठूंस कर जानवर भरे गए थे और इस पर चार पशु तस्कर सवार थे। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर दोनों कंटेनरों को पुलिस चौकी में लाकर जानवरों को नीचे उतरवा दिया है। इस दौरान आधे से अधिक जानवर मृत पाए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि इस दौरान कुल 62 जानवर दोनों कंटेनरों में लदे थे, जिसमें से कुल 29 जानवर जीवित तथा बाकी मृत बताए जा रहे हैं। इस दौरान पुलिस ने अमेठी जनपद के दो और कौशांबी जनपद के दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए पशु तस्करों का नाम मोहर्रमी पुत्र हासिम और सोहराब पुत्र हसन खां हैं, ये दोनों अमेठी जिले के रहने वाले हैं। वहीं मोहम्मद अब्दुल्ला पुत्र अली हुसैन और मिथुन सरोज पुत्र दिनई थाना सैनी कौशांबी जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।
इन को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अखंड प्रताप सिंह, सत्येंद्र कुमार पटेल के साथ हेड कांस्टेबल अमरचंद, हेड कांस्टेबल योगेश प्रताप, राजकुमार गिरी, शब्बीर अहमद, रामाशीष, सूरज कुमार शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*