जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली का छात्र शोभित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विवाद में अरेस्ट, यह है मामला

ह खुद बॉलिंग कर रहा था जबकि चंदौली जिले का निवासी छात्र शोभित बल्लेबाजी कर रहा था। इस दौरान उसकी बॉल पर शोभित ने चौका मारा। लेकिन घायल ने चौका मानने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया।
 


क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद

घायल है जम्मू कश्मीर का छात्र

पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा है जेल

 चंदौली जिला के रहने वाले और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में क्रिकेट खेलने के दौरान इंजीनियरिंग छात्रों के साथ में दो गुटों में मारपीट के मामले में चंदौली के निवासी छात्र शोभित को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।  इधर घायल छात्र की हालत स्थिर बनी हुई है और वह आईसीयू में भर्ती है।

इसके साथ ही साथ आरोपी शोभित को रिस्टीकेट करने की मांग को लेकर बुधवार को धरना शुरू हुआ था, जो सुबह 5 बजे खत्म हुआ। अब उसके रिस्टीकेशन पर अनुशासन समिति अपने फैसले पर 3 दिन के भीतर जानकारी देगी।

 इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए  कश्मीर निवासी घायल छात्र साजिद ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि उसकी क्लास के सभी छात्र क्रिकेट खेल रहे थे। वह खुद बॉलिंग कर रहा था जबकि चंदौली जिले का निवासी छात्र शोभित बल्लेबाजी कर रहा था। इस दौरान उसकी बॉल पर शोभित ने चौका मारा। लेकिन घायल ने चौका मानने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। उसी बात पर शोभित ने बैट से सिर पर मार दिया। इस दौरान उसे गंभीर चोट आई है, जिसे लेकर उसे मेडिकल कालेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 इसके बाद शोभित मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद जब वह अपना मोबाइल लेने अपने कमरे में पहुंचा तो दूसरे छात्रों ने भी उसे पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने अपने आप को कमरे में बंद करके किसी तरह से जान बचाई थी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*