जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इस तरह शुरू हुआ चंदौली चहनिया-सैदपुर घाट मार्ग का निर्माण, जनता को मिलेगी राहत

सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ होने से आम लोगों में खुशी देखी गयी है। यह मार्ग काफी दिनों से खराब पड़ा हुआ है। अब इस मार्ग को फोर लेन बनाया जाना है।
 

चार साल से खराब है सड़क

अब चार लेना का होगा चंदौली चहनिया-सैदपुर घाट मार्ग

कई जिले के लोगों को मिलेगा एक और रास्ता 
 

चंदौली से सकलडीहा होते हुए चहनिया-सैदपुर घाट मार्ग का निर्माण कार्य गुरूवार को बसारिकपुर और फगुईया गांव की महिला प्रधान ने नारियल फोड़कर शुरू कराया। सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ होने से आम लोगों में खुशी देखी गयी है। यह मार्ग काफी दिनों से खराब पड़ा हुआ है। अब इस मार्ग को फोर लेन बनाया जाना है।

Saidpur Ghat Four Lane Road

गुरुवार को सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र में विकास के मील का पत्थर साबित होने वाली सड़क चंदौली सैदपुर मार्ग का चौड़ीकरण निर्माण कार्य का शुभारम्भ संयुक्त रूप से  ग्राम प्रधान बसारिकपुर राधिका देवी व ग्राम प्रधान फगुईया शीला देवी ने नारियल फोड़कर किया। इस दौरान मौके पर इस दौरान भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी भी मौजूद थे ।

भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि काफी समय से सकलडीहा विधानसभावासियों की मांग थी कि यह सड़क का निर्माण हो। अब जाकर विकासपुरुष सांसद व केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्रनाथ पाण्डेय जी के प्रयास से सकलडीहा विधानसभा में मिल का पत्थर साबित होने वाली सड़क का निर्माण कार्य तीव्र गति से शुरू होने जा रहा है। आने वाले समय में इस अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य से चन्दौली सहित पूर्वांचलवासी लाभांवित होंगे।


चंदौली से सकलडीहा, चहनिया और मारूफपुर सैदपुर घाट तक सड़क पिछले चार साल से जर्जर हालत में थी। सड़क पर जगह जगह गड्ढे होने के कारण हादसे हो रहे थे। इस मौके पर भाजपा नेता डॉ शंभूनाथ गोंड, भानू प्रताप सिंह, अरुण मिश्रा, रामसुंदर चौहान, सिपाही राम , गायत्री तिवारी, सीता गुप्ता, जाकिर हुसैन, योगेंद्र सिंह सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*