लोक आस्था का महापर्व डाला छठ आज, अलर्ट मोड में गांव से लेकर जिले तक का प्रशासन
छठ का पर्व का पहला अर्घ आज
कल सबेरे दूसरे अर्घ के साथ खत्म होगा पर्व
डीएम साहिबा ने दी बधाई
चंदौली जिले में लोक आस्था का महापर्व डाला छठ का पर्व रविवार और सोमवार को जिला और तहसीलों के साथ साथ गांवों के स्तर मनाया जाएगा। इसके लिए एक दिन पहले से ही मंडल स्तरीय अधिकारियों ने सरोवर, नदी और तालाब के तटों पर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान यहां सुरक्षा, उचित प्रकाश व्यवस्था और साफ सफाई के निर्देश देते हुए छठ पूजा करने वालों को कोई परेशानी न होने देने के निर्देश दिए। साथ ही जिले के लोगों को छठ पूजा पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
वहीं गांव स्तरों पर भी तालाबों व नहरों के किनारे साफ सफाई करके छठ पूजा करने वालों की सुविधाओं का ध्यान रखने की कोशिश की जा रही है। साथ ही साथ नगरों व कस्बों के बड़े तालाबों व पोखरों में सारी व्यवस्थाएं अपडेट करके छठ पूजा 2022 को सकुशल संपन्न कराने की तैयारी की जा रही है।
जिलाधिकारी ईशा दुहन शनिवार की दोपहर में मुगलसराय के दामोदरदास पोखरे पर पहुंच कर यहां सुरक्षा, सफाई व्यवस्था जायजा लिया। इस दौरान यहां उचित प्रकाश व्यवस्था का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने यहां सुरक्षा के लिए नाव की व्यवस्था करने, उचित संख्या में पुलिस की तैनाती के भी निर्देश दिए थे तो बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर छठ पूजा पर व्रतियों की भीड़ को देखते हुए शनिवार की शाम आईजी के सत्यनरायन और एसपी अंकुर अग्रवाल ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। घाट पर छठ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने का निर्देश दिया। गंगा सेवा समिति अध्यक्ष दीपक जायसवाल से घाट पर व्यवस्था की जानकारी ली।
आईजी के सत्यनारायण और एसपी अंकुर अग्रवाल ने घाट पर सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, गंगा नदी में बैरीकेडिंग, शौचालय, मेडिकल टीम, कंट्रोल रूम, अनाउंसमेंट, एनडीआरएफ टीम, नाव के साथ गोताखोर, एटीं रोमियों, महिला पुलिस, पीएसी तैनाती आदि की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल से घाट की महत्ता और भीड़ के बारे में जानकारी ली। समिति के वैलेंटियर को यहां घाट पर मौजूद रहने का निर्देश दिया। अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि कहा कि घाट पर किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*