जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

छठ पूजा के पर्व पर जगमगा उठे गांव के अमृत सरोवर, जनप्रतिनिधियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दीया अर्ध्य

कल्याणपुर ग्राम प्रधान गौतम तिवारी उर्फ विशाल तिवारी द्वारा विधायक प्रतिनिधि को अंग वस्त्रम  देकर सम्मानित करने का कार्य किया गया
 

चंदौली जिले में पूर्व की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से छठ पूजा के पर्व का आयोजन हुआ। जिसमें माताओं बहनों द्वारा पहली अर्घ्य को डूबते हुए सूर्य को देने का कार्य किया गया।  सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत और नगर पंचायतों में इसकी छटा देखने को मिल रही थी। जिसमें जनप्रतिनिधियों की  सहभागिता उस वक्त खूब दिखाई दी।

Chhath puja

बता दे कि सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के बरहनी ब्लॉक के अमृतसर सरोवरों में छठ पूजा की मनोहर छवि देखने को मिल रही थी जोकि प्रदेश की योगी और देश की मोदी सरकार की परिकल्पना को इस छठ पूजा पर साकार करने का एक अवसर भी प्रदान हुआ। सभी अमृत सरोवर पर इसकी छटा देखने को मिल रही थी ।

Chhath puja

जिस पर सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के प्रतिनिधि शेरू सिंह ने कल्याणपुर ग्राम सभा में बने स्वतंत्रता सेनानी बद्री सरोवर पर उपस्थित होकर माताओं एवं बहनों को अर्घ देकर इस पूजा के पर्व को चार चांद लगाने का कार्य किया ।

Chhath puja

वहीं मौजूद विधायक प्रतिनिधि शेरू सिंह ने  ग्राम वासियों को आश्वासन दिया कि आने दिनों में इन अमृतसर सरोवर की छटा देखकर लोगों का मन मुक्त हो जाएगा । जिसके लिए ग्राम प्रधान व विधायक के सहयोग से नित्य ऐसे कार्य देखने को मिलेंगे। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अमृत सरोवर को और मनोहर बनाने के लिए इसमें लगभग 3 लाख  की उच्च क्षमता की  हाई मास्ट लाइट  लगाकर इसकी छटा को और सुंदर बनाने का कार्य किया जाएगा । जिससे इस अमृत सरोवर का एक मनोहर दृश्य रहेगा और प्रत्येक गांव में ऐसे ही अमृत सरोवर बनेंगे।
 जो गांव की एक धरोहर के रूप में जाना जाएगा । 

Chhath puja

वही कार्यक्रम के दौरान कल्याणपुर ग्राम प्रधान गौतम तिवारी उर्फ विशाल तिवारी द्वारा विधायक प्रतिनिधि को अंग वस्त्रम  देकर सम्मानित करने का कार्य किया गया इसके साथ ही साथ क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने वाले सैयदराजा थाना प्रभारी से शेषधर पांडेय को भी अमृत सरोवर पर पहुंचने पर उन्हें अंगवस्त्रम देकर सम्मानित करने का कार्य किया गया।

इस दौरान सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय  ने कहा कि यह जो अमृत सरोवर का काम दिया गया है वाकई में सरकार की एक अच्छी सोच और धरोहर को संचित करने का पुनीत कार्य है। 

राम मनोहर तिवारी व सुशील तिवारी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया ।

इस दौरान प्रेम प्रकाश तिवारी, राकेश तिवारी, मुन्ना तिवारी, सत्यम दीक्षित, सौर्य दीक्षित, विजय तिवारी ग्राम के सभासद रामकिशन यादव , संतोष यादव, अलगू यादव, सूराहूं, डॉक्टर ओम प्रकाश, उमराव यादव सहित ग्राम सभा के सम्मानित लोग उपस्थित रहें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*